Almora News:सरकार अतिक्रमण के नाम पर लोगों को परेशान कर रही:मनोज तिवारी
प्रदेश भर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। अतिक्रमण की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस प्रदेश सरकार पर हमलावर है। अतिक्रमण पर कार्रवाई के विरोध में अल्मोड़ा चौघानपाटा स्थित सतीश चंद्र पार्क में कांग्रेस ने विरोध जताकर सरकार को घेरने की कोशिश की।साथ ही कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सरकार अतिक्रमण के नाम पर लोगों को परेशान कर रही है।
🔹सरकारी जमीनों पर कब्जा करने का काम कर रहे
अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि सरकार बेवजह लोगों को अतिक्रमण के नाम पर परेशान करने में लगी है।वर्षों से लोग जिस भूमि में बसे हैं, वह उनकी नाप भूमि है और वहीं उसका दाखिल खारिज भी हुआ है। वह लोग उसमें अपना लघु उद्योग चला रहे हैं या उसमें रह रहे हैं। लेकिन सरकार अतिक्रमण के नाम पर उनको उजाड़ने का कार्य कर रही है।वहीं कहा कि प्रदेश की प्रचंड बहुमत वाली भाजपा सरकार के कुछ नेता जहां एक ओर अल्मोड़ा में प्रशासन को दबाव में लेकर सरकारी जमीनों पर कब्जा करने का काम कर रहे हैं। जमीनों में निर्माण कार्य तक किए जा रहे हैं।
🔹सड़क से सदन तक कड़ा विरोध करेगी
मनोज तिवारी ने कहा कि कांग्रेस वर्षों से बसे बसाए लोगों के आशियानों को अतिक्रमण के नाम पर उजाड़ा जाना बर्दाश्त नहीं करेगी।उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से पूछना चाहते हैं कि वह सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रहे भाजपा नेताओं पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं।जो सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने का कार्य कर रहे हैं. विधायक तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता के साथ खड़ी है। कांग्रेस अतिक्रमण के नाम पर जनता का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेगी। इसके लिए सड़क से सदन तक कड़ा विरोध करेगी।