Almora News:चितई मंदिर पार्किंग के पास जंगल में लगी आग पर फायर सर्विस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आग को बुझाया गया
आज दिनांक 14.12.2024 को समय 12:10 पर चितई मंदिर पार्किंग के पास जंगल में आग लगने की सूचना पर फायर सर्विस यूनिट अल्मोड़ा अग्निशमन अधिकारी श्री महेश चंद्र के निर्देशन में तत्काल मौके पर पहुंची, MFE से पंपिंग कर एक होज पाइप फैलाकर आग को बुझाया गया।
🌸फायर सर्विस टीम:-
🌸लीडिंग फायरमैन – किशन सिंह
🌸फायर सर्विस चालक- उमेश सिंह
🌸फायरमैन- श्याम लाल
🌸महिला फायरमैन -मेनिका, इंदु, भावना