Almora News:विभाग नहीं निभा रहा अपनी जिम्मेदारी,सड़क पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए युवाओं ने खुद भरे गड्ढे,

ख़बर शेयर करें -

युवाओं ने लोगों को दुर्घटना से बचाने के लिए सड़क पर बने गड्ढों को भरने की जिम्मेदारी उठाई है और वे इसमें जुटे हैं।सल्ट विकासखंड के जमरिया गांव को जोड़ने वाली बदहाल सड़क विभाग ने नहीं सुधारी तो यहां के युवाओं ने खुद सड़क सुधारीकरण का काम शुरू कर दिया।

🔹खतरे के बीच सफर करने के लिए मजबूर लोग 

जमरिया गांव को जोड़ने वाली डेढ़ किमी सड़क पर तीन वर्ष पूर्व डामरीकरण हुआ था। गुणवत्ता ठीक न होने से सड़क कुछ ही समय में बदहाल हो गई और इसमें गड्ढे हो गए। जगह-जगह सुरक्षा दीवार ढहने से दुर्घटना का खतरा बढ़ गया। कई बार सड़क सुधारीकरण की मांग के बाद भी जिम्मेदार विभाग ने नहीं सुना और लोग खतरे के बीच सफर करने के लिए मजबूर हैं। ऐसे में लोगों को दुर्घटना से बचाने के लिए युवाओं को आगे आना पड़ा। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा जिले में एक महिला ने अपने पति और ससुर पर गाली-गलौज और अश्लील हरकतों के लगाए अश्लील आरोप

🔹युवा सड़क सुधारीकरण कार्य में जुटे 

गांव के युवा इन दिनों खुद सड़क के गड्ढे भरते हुए सरकारी मशीनरी को आईना दिखाने का काम कर रहे हैं। मुकेश सुंदरियाल, संजीव डोवरीयाल, मुकेश भदोला, संदीप परोडिया, लोकेश परोडिया, पंचम सिंह रावत सहित अन्य युवा सड़क सुधारीकरण कार्य में जुटे हैं। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में थाना दन्या में हुआ,थाना दिवस का आयोजन दीपावली की बधाईयां देकर सुनी जन समस्याएं

🔹मलबा आने से बंद होती है सड़क, खोलते हैं युवा

आपदाकाल में सड़क की हालत और भी खराब हो गई है। पहाड़ी से मलबा गिरने से इस मानसून में सड़क आए दिन बंद हो रही है। बावजूद इसके जिम्मेदार विभाग अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं। ऐसे में युवा सड़क पर गिरे मलबे को खुद हटाकर आवाजाही सुचारू कराने काम कर रहे हैं।