Almora News:सल्ट पुलिस ने चलाया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान यातायात नियमों,संकेतो/चिन्हों आदि के बारे में दी जानकारी

श्री देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सीओ यातायात, समस्त थाना प्रभारियों/यातायात निरीक्षक /इंटरसेप्टर प्रभारी/ सड़क सुरक्षा जागरूकता माह अभियान के तहत जनमानस को जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं।
आज दिनांक 31 जनवरी 2025 को अपर पुलिस अधीक्षक श्री हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सल्ट श्री प्रमोद पाठक के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा जागरुकता माह अभियान के अंतर्गत सल्ट पुलिस द्वारा क्षेत्र के वाहन चालकों व लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करते हुए,यातायात नियमों, संकेतो/चिन्हों आदि के बारे में विस्तृत जानकारी देकर दोपहिया वाहन में हमेशा हेलमेट धारण करने, तीन सवारी नही बैठाने, रैश ड्राईविंग नही करने, टैक्सी चालकों को सीट बेल्ट का प्रयोग करने, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग नहीं करने, ओवर स्पीड/ओवरी सवारी नही बैठाने और शराब पीकर वाहन नहीं चलाने के बारे में बताया गया, साथ ही सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की हरसंभव सहायता करने हेतु प्रेरित किया गया।
साइबर अपराध, पुलिस हेल्पलाइन नंबर डायल 112, साइबर हेल्पलाइन 1930, महिला हेल्पलाइन 1090 आदि के बारे में भी जानकारी दी गई