Almora News :क्वारब की पहाड़ी से पत्थरों का गिरना जारी,चौथे दिन भी यातायात रहा प्रभावित

0
ख़बर शेयर करें -

कुमाऊं के तीन जिलों के लिए समस्या बनी क्वारब की पहाड़ी से पत्थरों का गिरना जारी है। मंगलवार को चौथे दिन भी यातायात प्रभावित रहा। पहाड़ी से गिर रहे पत्थरों के बीच भी अधिकारियों ने एक ओर जेसीबी से मलबा हटाने का क्रम जारी रखा तो दूसरी ओर समय- समय पर मार्ग को खोला भी गया।

करीब दो घंटे के बीच वाहनों को निकाला जाता रहा लेकिन जैसे ही पत्थर ज्यादा गिरे तो मार्ग को फिर आवाजाही के लिए बंद करना पड़ा। इस मार्ग के चार दिन से बंद रहने के कारण अल्मोडा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में जनजीवन प्रभावित होने लगा है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :उत्तराखंड चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग को मिली 352 एएनएम

मंगलवार को भी केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने अधिकारियों के साथ क्वारब का निरीक्षण किया और स्थायी समाधान होने तक समस्या के निराकरण के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि क्वारब की समस्या का समाधान कराने के लिए विशेषज्ञों से लगातार संपर्क किया जा रहा है। सरकार 18 करोड़ रुपये जारी कर चुकी है। ट्रीटमेंट भी शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि हनुमान मंदिर से चौसली मार्ग की तरफ एक वैकल्पिक मार्ग बनाने के लिए कहा गया है जबकि भूस्खलन की जद में आए रास्ते के समानांतर एक छोटा मार्ग बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। जब ट्रीटमेंट का काम तेजी से चलेगा तो कई क्षेत्रों में इसका प्रभाव पड़ेगा। आवाजाही बाधित न हो, ऐसे में एक और मार्ग तलाशने के लिए कहा है। समस्या का स्थायी समाधान तो निकलेगा ही तात्कालिक समाधान भी जल्द निकाला जाएगा। उन्होंने एनएच के अधिशासी अभियंता महेंद्र कुमार और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक भी की। साथ ही लोगों को भरोसा दिलाया कि समस्या का निराकरण जल्द होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *