Almora News:थाना दन्या ने “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के तहत में सुनी जनसमस्याएं लोगों को साइबर अपराधों के साथ अन्य लाभप्रद विषय की जानकारियां देकर किया जागरूक
थाना दन्या ने “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के तहत में सुनी जनसमस्याएं लोगों को साइबर अपराधों के साथ अन्य लाभप्रद विषय की जानकारियां देकर किया जागरूक
श्री देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के कोतवाली/थाना प्रभारियों को जनपद के स्कूलों/ काँलेजों/ नगर/ कस्बा /ग्रामीण क्षेत्रों व विभिन्न सस्थानों में जन जागरुकता अभियान चलाने व “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” के तहत जन समस्याएं सुनकर उनका अतिशीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देशत किया गया हैं।
दिनांक 12.01.2026 को अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा श्री हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा श्री गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में *थानाध्यक्ष दन्या श्री दिनेश नाथ महंत* मय टीम द्वारा विकास खंड धौलादेवी में आयोजित “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के दौरान उपस्थित ग्रामीणों/स्थानीय नागरिकों की पुलिस से संबंधित समस्याएं, शिकायतें एवं सुझाव गम्भीरता से सुने। जनता द्वारा उठाए गए विभिन्न समस्याओं को सुनकर मौके पर ही त्वरित निस्तारण किया गया तथा अच्छे सुझावों को अमल में लाने हेतु निर्देशित किया गया।
इस दौरान उपस्थित जनसमूह को जागरूक करते हुए वर्तमान में हो रहे साइबर फ्रॉड की जानकारी दी। साथ ही नए कानूनों की विस्तृत जानकारी देकर लोगों को नशे से दूर रहने, महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा, यातायात नियमों के पालन तथा पुलिस के साथ सहयोग करने के संबंध में भी जागरूक कर विभिन्न हेलपलाइन नंबर की जानकारियां साझा कीआमजन से अपील की गई कि किसी भी प्रकार की समस्या, अपराध अथवा असामाजिक गतिविधि की सूचना पुलिस को समय पर दें, ताकि त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
