Almora News:नगरखान में राज्य आन्दोलनकारियों ने सादगीपूर्ण तरीके से मनाया गया राज्य स्थापना रजत जयंती वर्ष

0
ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा 9 नवंबर आज यहां जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर नगरखान नामक स्थान में राज्य आन्दोलनकारियों ने राज्य स्थापना रजत जयंती वर्ष सादगीपूर्ण तरीके से मनाया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि रजत जयंती समारोह सरकार द्वारा भले ही धूमधाम से मनाया जा रहा है किन्तु राज्य आंदोलनकारियों के सपनों का राज्य कहीं दूर दूर तक नजर नहीं आता। वक्ताओं ने कहा कि राज्य की नींव वहीं कमजोर पड़ गयी जब तत्कालीन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य निर्माण विधेयक में जो 29सशोधन कर दिये और केन्द्र सरकार ने वही आधा अधूरा विधेयक पारित कर राज्य बना दिया रही सही कसर राज्य में सत्ता में आई भाजपा कांग्रेस सरकारों ने पूरी कर दी जिन्होंने राज्य हित में पहाड़ की स्थितियों के अनुरूप नीतियां बनाने के स्थान पर उन्ही नीतियों का जारी रखा जो पूर्व से चल रही थी जिसका परिणाम सामने है पलायन रूकने के स्थान पर बढ़ गया  है विकास के नाम पर कुछ सड़को के निर्माण के अलावा कहीं कुछ दिखाई नहीं देता। राज्य आंदोलनकारियों ने इस अवसर पर कहा कि राज्य व केंद्र सरकार इस रजत जयंती वर्ष में उत्तराखंड की दिशा दशा बदलने हेतु नीतियों में बदलाव करने का संकल्प लेती है तो ही विकास संभव है अन्यथा दिन प्रतिदिन हालात और खराब होते जायेंगे।इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारियों ने क्षेत्र की पानी,सड़क, विद्यालयों, चिकित्सालयों की समस्याओं पर चर्चा की समस्याओं के समाधान हेतु पृथक से ज्ञापन शासन प्रशासन को भेजने तथा आन्दोलनात्मक कदम उठाने का का भी निर्णय लिया है ।इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारियों ने उन्हें 20हजार रूपये मासिक पैंशन दिये जाने के साथ साथ आश्रितों को शीघ्र पैंशन दिये जाने की मांग भी की। आज इस अवसर पर ब्रह्मानन्द डालाकोटी,दौलत सिंह बगड्वाल, गोपाल सिंह बनौला,पूरन सिंह, शंकर दत्त, कैलाश राम,मदन राम, गोविंद राम, ताराराम,दिवान सिंह, कुंदन सिंह बसंत बल्लभ जोशी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *