Almora News:ऐतिहासिक नंदा देवी मेले को लेकर तैयारियां हुई शुरू ,आयोजकों ने जारी किए पोस्टर
सांस्कृतिक नगरी में हर साल नंदा देवी मेले का आयोजन किया जाता है.इस बार 20 सितंबर से नंदा देवी मेला शुरू होने जा रहा है।जिसके लिए मंदिर समिति ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. मंदिर समिति की ओर से नंदा देवी महोत्सव 2023 के पोस्टर का आज विमोचन किया गया।इस वर्ष होने वाला नंदा देवी मेला 20 सितम्बर से 27 सितम्बर तक चलेगा।अल्मोड़ा के इस ऐतिहासिक मेले को लेकर लोगों में काफी उत्साह रहता है।
🔹21 सितंबर को कदली वृक्षों को आमंत्रण
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने बताया 20 सितंबर को गणेश पूजन के साथ महोत्सव का शुभांरभ किया जाएगा। मां नंदा सुनंदा की मूर्तियों को बनाने के लिए कदली वृक्षों को इस बाद नगर से लगे फलसीमा गांव से सूबेदार जसवंत सिंह के खेतों से लाया जाएगा।21 सितंबर को कदली वृक्षों को आमंत्रण देने के लिए मंदिर पुजारी सहित समिति के लोग जाएंगे। 22 सितंबर की सुबह आमंत्रित किये गए वृक्षों को मंदिर में लाया जाएगा. पूजा अर्चना के बाद स्थानीय कलाकार कदली वृक्षों से मां नंदा सुनंदा की मूर्तियों का निर्माण करेंगे।
🔹एडम्स स्कूल में आकर्षित दुकानें लगाई जाएंगी
23 सितंबर को अष्टमी के दिन मंदिर में विशेष पूजा अर्चना होगी।26 सितंबर तक भक्त माता के दर्शन कर सकेंगे।27 सितंबर को पूरे बाजार मे मां नन्दा सुनंदा की शोभायात्रा निकलेगी। वहीं दुगालखोला स्थित नौले में मां नंदा सुनंदा की मूर्तियों के विसर्जन के साथ ही मेला संपन्न होगा।मेले के दौरान सात दिनों तक नंदा देवी परिसर सहित एडम्स स्कूल के मैदान में आकर्षित दुकानें लगाई जाएंगी।
🔹6 लाख रुपए से मेले की तैयारियां शुरू
मुख्यसंयोजक मनोज सनवाल ने बताया मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित ऐपण, मेहन्दी सहित अनेक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा।कोषाध्यक्ष हरीश बिष्ट ने विगत वर्ष मेले के आयोजन के आय व्यय के बारे में बताते हुए कहा विगत वर्ष मेले के लिए करीब 19 लाख रुपए जमा हुए थे। जिसमे से लगभग 13 लाख रुपए खर्च हुए। वर्तमान में समिति के पास मौजूद 6 लाख रुपए से मेले की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।