Almora News:आज से प्रारम्भ हो रहा है सुप्रसिद्ध माँ नन्दा देवी मेला,पुलिस बल को अनुशासित एवं अलर्ट ड्यूटी के लिए किया ब्रीफ

ख़बर शेयर करें -

जनपद मुख्यालय के कोतवाली अल्मोड़ा क्षेत्रान्तर्गत आज दिनांक 20 से 27 सितम्बर तक आयोजित होने वाले सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक माँ नन्दा देवी मेला को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु कानून शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा मेले में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल का व्यवस्थापन किया गया है। 

🔹सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पुलिस कन्ट्रोल रुम से होगी निगरानी

विमल प्रसाद, पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा को मेले का नोडल अधिकारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा श्री अरुण कुमार को मेले का सम्पूर्ण प्रभारी व वरिष्ठ उप निरीक्षक सतीश चन्द्र कापड़ी, कोतवाली अल्मोड़ा को मेला प्रभारी नियुक्त करते हुए मेले को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। पुलिस कन्ट्रोल रुम में नियुक्त पुलिस कर्मियों को मेले के दौरान सीसीटीवी कैमरों की सतर्क माँनीटरिंग हेतु निर्देशित किया गया है। 

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:जल्द गठित होगा उत्तराखंड यात्रा विकास प्राधिकरण:सतपाल महाराज

🔹अराजक एवं शरारती तत्वों पर कड़ी कार्यवाही के दिए निर्देश

  इस क्रम में श्री विमल प्रसाद, पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा दिनांक 19.09.2023 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा, निरीक्षक यातायात अल्मोड़ा, एसएसआई कोतवाली अल्मोड़ा की उपस्थिति में माँ नन्दा देवी मेला ड्यूटी में लगाये गये समस्त पुलिस बल की ब्रीफिंग कर मेले के दौरान अनुशासन में रहकर सतर्कता से कर्तव्य पालन करते हुए शांति कानून सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये।ब्रीफिंग के पश्चात सीओ अल्मोड़ा के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा मेला क्षेत्र में भ्रमण किया गया।