Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के कुशल नेतृत्व में अपराध पर प्रहार लगातारदन्या पुलिस टीम ने 16 घण्टों के भीतर लूट की घटना का किया खुलासा बुजुर्ग महिला को लहुलुहान कर कानों से कर्णफूल लूट करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, शत-प्रतिशत बरामदगी

एसएसपी अल्मोड़ा ने पुलिस टीम को 5000 रुपये के इनाम से किया पुरस्कृत
🌸मामला-
दिनांक 09.04.2025 की सायं करीब 6 बजे CHC धौलादेवी से सूचना मिली कि एक 65 वर्षीय महिला के साथ लूट घटना हुई हैं। जिसकी सूचना प्रभारी थानाध्यक्ष श्री भगवान गिरी गोस्वामी द्वारा 🌸श्री देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा की दी गयी थी।
🌸एसएसपी महोदय द्वारा मामले की गंभीरता देखते हुए तत्काल प्रभारी थानाध्यक्ष को आरोपी को शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिस पर उ0नि0 श्री भगवान गिरी गोस्वामी के नेतृत्व में दन्या पुलिस टीम CHC धौलादेवी पहुंची। पीड़िता बुजुर्ग श्रीमती मधुली देवी पत्नी स्व0 दुर्गा दत्त पाण्डे निवासी ग्राम अंडोली (रिखाड़ी) से पूछताछ करने बताया कि वह अपने भाई से मिलने आयी थी और जब वह पैदल-पैदल धौलादेवी के अपने गाँव अंडोली को जा रही थी तो एक अज्ञात युवक काफी देर से मेरे आगे-पीछे, आगे-पीछे कर रहा था। चौना के पास जगंल में उसके मुझे धक्का देकर घसीटकर नीचे की ओर ले गया और मेरे दोनों कानों से कर्णफूल खींच कर ले गया जिससे मेरे दोनों कान फट गये।
🌸एफआईआर-
उक्त घटना के सम्बन्ध में पीड़िता के भाई द्वारा तहरीर दी गयी दाखिला तहरीर के आधार पर थाना दन्या में मुकदमा FIR NO- 08/2025 धारा 309(4)(6) BNS पंजीकृत किया गया।
🌸कार्यवाही-
अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा श्री हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा श्री गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी थानाध्यक्ष दन्या श्री भगवान गिरी द्वारा तत्काल टीम घटित कर मुकदमा उपरोक्त में संलिप्त अभियुक्त की खोजबीन शुरु की गयी।
पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया। जिसमें बुजुर्ग महिला द्वारा बताये गये वेशभूषा धारण किया हुआ युवक दिखायी दिया। उसके बारे में सुरागरसी-पतारसी कर जानकारी जुटाई गयी जिसकी पहचान बिशन सिंह उर्फ बिशन पहाड़ी के रुप में हुई। लूट के आरोपी अभियुक्त बिशन सिंह की गिरफ्तार के लिये पुलिस टीम द्वारा देर रात्रि उसके ससुराल ग्राम चौना में दबिश दी गयी लेकिन वह फरार हो गया था।
आज दिनांक 10.04.2025 की प्रातः दबिश देकर फल्याट गांव से 01 कि0मी0 पहले दन्या की ओर आ रहे लूट के आरोपी अभियुक्त बिशन सिंह को टीम द्वारा घेरकर गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त द्वारा लूटे गये कर्णफूल जो उसके द्वारा अपने ससुराल चौना में छुपा रखे थे, अभियुक्त की निशानदेही पर दोनो कर्णफूलों को बरामद कर लिया गया।
🌸पूछताछ-
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह दिल्ली में बेकरी में काम करता हैं। चौना गांव में उसका ससुराल हैं और बिशन पहाड़ी नाम के फेसबुक पेज भी चलाता हैं। परसों वह अपनी पत्नी को छोड़ने अपने ससुराल आया था।
अभियुक्त द्वारा बुजुर्ग महिला के साथ लूट की घटना करना स्वीकार किया गया। आज मौका पाकर दिल्ली भागने की फिराक में था। दन्या पुलिस टीम की तत्परता से 16 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
🌸गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-
बिशन सिंह उम्र-25 वर्ष पुत्र किशन सिंह निवासी ग्राम गल्ली पो0 कफलनी, दन्या जनपद अल्मोड़ा
🌸थाना दन्या पुलिस टीम-
1-उ0नि0 श्री भगवान गिरी गोस्वामी
2-अपर उ0नि0 श्री पुष्कर सिंह खाती
3-अपर उ0नि0 श्रीमती बीना कौर
4-हेड कानि0 श्री मनोज कुमार कोहली
5-कानि0 श्री आनन्द सिंह रावत
6-होमगार्ड श्री गजेन्द्र सिंह
7-होमगार्ड श्री राजेन्द्र