Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा नशे के विरुद्ध सख्त, नशे के सौदागरों पर कसी जा रही नकेल 07 लाख से अधिक कीमत की गांजा तस्करी में लिप्त 03 तस्करों पर थाना देघाट में गैगस्टर एक्ट में हुआ मुकदमा

0
ख़बर शेयर करें -

श्री देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में थानाध्यक्ष देघाट श्री दिनेश नाथ महन्त द्वारा 03 नशा तस्करों के विरुद्ध दिनांक 17.07.2025 को थाना देघाट में FIR NO-16/2025 धारा 2/3 उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 में अभियोग पंजीकृत किया गया है। विवेचना की जा रही है।

🌸मामला-
दिनांक 05.05.2025 को देघाट पुलिस द्वारा 03 अभियुक्तों हिमांशु रावत (ठाकुर ) ऊर्फ मकाउ, कमल सिंह व दीपक कुमार के कब्जे से टाटा नेक्सॉन कार वाहन संख्या DL14-CJ-1385 में 03 कट्टो से 29.986 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद कर थाना देघाट में FIR NO- 11/2025 धारा- 8/20/60 NDPS ACT पंजीकृत किया गया था।
तीनों तस्कर मिलकर थाना देघाट क्षेत्र व अन्य जनपदों में एक गैंग बनाकर अवैध गांजे की तस्करी कर अवैध रूप से धनोपार्जन कर आम जनता एवं युवा पीढ़ी को नशे की ओर धकेल कर आर्थिक एवं मानसिक क्षति पहुंचा रहे है।
🌸अभियुक्त हिमांशु रावत (ठाकुर) ऊर्फ मकाऊ* गैंग लीडर के रुप में कार्य कर रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में आयोजित हुई मासिक अपराध गोष्ठी आगामी दीपावली त्यौहार को लेकर पुलिस बल को मार्केटों में विजिबल रहने के दिये निर्देश

🌸हिमांशु रावत (ठाकुर) ऊर्फ मकाऊ का आपराधिक इतिहास-
1- विरुद्ध मु0अ0स0- 11/2025 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट थाना देघाट,
2- मु0अ0स0- 464/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना रामनगर जन0 नैनीताल,
3- मु0अ0स0- 578/2021 धारा 323/341/504 भादवि थाना रामनगर जन0 नैनीताल,
4- मु0अ0स0-37/2023 धारा 3/5 आर्म्स एक्ट थाना रामनगर जन0 नैनीताल,
5- मु0अ0स0- 363/2023 धारा 34/307 भादवि थाना रामनगर जन0 नैनीताल
6- मु0अ0स0- 531/2023 धारा 147/148/307/323/504/506 भादवि व 3/5 आर्म्स एक्ट थाना रामनगर जन0 नैनीताल में दर्ज है।
अभियुक्त कमल सिंह व दीपक कुमार के विरुद्ध मु0अ0स0- 11/2025 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट थाना देघाट में पंजीकृत है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:जिले के नव नियुक्त जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने कलैक्ट्रेट पंहुचकर अपना कार्यभार किया ग्रहण

🌸अभियुक्तों का विवरण-
1-हिमांशु रावत (ठाकुर ) ऊर्फ मकाऊ उम्र 22 वर्ष पुत्र रतन सिंह निवासी चित्रकूट कॉलोनी थाना रामनगर जनपद नैनीताल
2-कमल सिंह उम्र 21 वर्ष पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम सरकथल थाना टाण्डा जिला रामपुर उतर प्रदेश
3-दीपक कुमार उम्र 31 वर्ष पुत्र कमल राम निवासी ग्राम चक्करगांव थाना सल्ट जिला अल्मोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *