Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा ने क्राईम मीटिंग में की अपराधों की समीक्षा,कांस्टेबल राजेश भट्ट बने पुलिस मैन आँफ द मंथ

0
ख़बर शेयर करें -

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा द्वारा आज दिनांक 12 जनवरी को पुलिस लाईन अल्मोड़ा के सभागार में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ क्राईम मीटिंग व पुलिस कर्मचारियों का सम्मेलन आयोजित किया गया। 

🔹कर्मचारी सम्मेलन-

    कर्मचारी सम्मेलन में सर्वप्रथम एसएसपी महोदय द्वारा प्रत्येक थाना,चौकी व शाखाओं से आये सभी अधिकारी कर्मचारी गणों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। सभी का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हम सब एक टीम हैं, टीम में हर कर्मचारी को अपना योगदान देना आवश्यक है, तभी हम अपने कार्यों को सफलतापूर्वक अंजाम दे सकते हैं।हर कर्मचारी को अपना कार्य पूर्ण कर्तव्य निष्ठा के साथ करना  हैं, यही टीम वर्क की पहचान हैं।

🔹क्राइम मीटिंग

     जनपद के समस्त थानों में दर्ज अपराधों, अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही एवं अपराधों के निस्तारण,लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा की गयी। सम्बंधित सर्किल सीओ व थाना प्रभारियों को लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। मा0 न्यायालय में अभियुक्तों को सजा दिलाने के लिए गुणवत्तापूर्ण विवेचना किये जाने हेतु उपस्थित विवेचकों का मार्गदर्शन कर आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये। लम्बित आनलाईन,आँफलाईन शिकायतों का निस्तारण, लम्बित माल मुकदमाती के निस्तारण, समन,नोटिस व वारंटों की शत प्रतिशत तामीली, नशे के विरुद्ध प्रचलित अभियान में  मादक पदार्थों की तस्करी,बिक्री करने वालों पर कड़ी कार्यवाही, होटल,ढाबा, होमस्टे, स्पाँ सेंटर आदि की औचक चेकिंग, अपराधों की रोकथाम हेतु निरोधात्मक कार्यवाही,जनजागरुकता, नाबालिगों,महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों पर त्वरित कार्यवाही, अभियोगों में वांछित,पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी, साईबर फ्रॉड से सम्बन्धित मामलों में शीघ्र कार्यवाही हेतु सख्त निर्देश दिए गये। सभी अधिकारी,कर्मचारी ग्राउण्ड लेवल पर एक्टिव पुलिसिंग को दर्शाते हुए धैर्य एवं विवेक से कार्य करें तथा जनता के साथ मित्रता पूर्ण व्यवहार रखें।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी अस्पताल में अव्यवस्थाओं की शिकायत का लिया संज्ञान

🔹लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत

     आगामी लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत सभी अपने-अपने थाना क्षेत्रांतर्गत एंटी सोशल एलीमैंटस की निरन्तर निगरानी करते हुए शांति एवं कानून  व्यवस्था को बनाये रखने हेतु अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही करें।

🔹ट्रैफिक –

सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले,ओवरलोड,ओवर स्पीड,रैश ड्राइविंग एवं मोबाईल पर बात करते हुए वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्यवाही के भी निर्दश दिये गये।

🔹साईबर

साईबर अपराध को अपनी प्राथमिकता में रखते हुए महोदय ने कहा की हमें साईबर अपराध की रोकथाम के लिये एक्टिव रहना होगा, समय के साथ-साथ साईबर अपराध अपना रुप बदलता जा रहा है, हमें भी साईबर अपराध की रोकथाम के लिए कमर कसनी होगी,जिससे साईबर अपराध के शिकार भोले-भाले लोगों की पूंजी को ठगों के हाथों में जाने से रोका जा सके । 

🔹नशे के विरूद्ध जीरो टाँलरेन्स- SSP अल्मोड़ा

समाज व युवाओं को नशे से बचाने के लिए लगातार चैकिंग अभियान चलाते हुए मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही करने  व लोगों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरुक करने के निर्देश दिये गये।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:समान नागरिक संहिता लागू करने से पहले जिलों में चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम,वेब लिंक से हो रहा लाइव निरीक्षण

🔹पुलिस मैन आँफ द मंथ को एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा किया गया पुरस्कृत

  मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों की गिरफ्तारी में सराहनीय कार्य करने वाले एसओजी अल्मोड़ा में नियुक्त कांस्टेबल राजेश भट्ट को पुलिस मैन आँफ द मंथ चुना गया, जिन्हे महोदय द्वारा पुरस्कृत किया गया ।

एसएसपी अल्मोड़ा ने  विगत माह दिसम्बर में प्रभावी पुलिसिंग, मानवीय कार्य एवं गुड वर्क करने वाले 11 अधिकारी/कर्मचारी गणों को उनके कार्यो की सराहना कर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करते हुए उत्साहवर्धन किया गया। 

🔹सम्मानित अधिकारी,कर्मचारी गणों का विवरण-

1.उपनिरीक्षक  दिनेश नाथ महंत -थानाध्यक्ष लमगड़ा

2.उपनिरीक्षक संजय जोशी- प्रभारी चौकी मोरनौला थाना लमगड़ा 

3.अपर उपनिरीक्षक विक्रम सिंह -थाना लमगड़ा 

4.अपर उपनिरीक्षक गोविन्द सिंह मेहता- दूरसंचार अल्मोड़ा । 

5.लीडिंग फायर मैन  किशन सिंह -फायर स्टेशन अल्मोड़ा 

6.कानि0 राजेश भट्ट -एसओजी अलमोड़ा-पुलिस मैन आँफ द मंथ 

7.कानि0  केशव भौत -थाना लमगड़ा

8.कानि0 बलवन्त प्रसाद -साईबर सेल अलमोड़ा 

9.कानि0 प्रकाश चन्द्र -पुलिस लाईन अल्मोड़ा 

10.कानि0 हेमन्त धपोला -यातायात सेल अल्मोड़ा 

11.अनुचर कुक चन्दन सिंह बोरा -पुलिस लाईन अल्मोड़ा 

🔹उपस्थिति

सीएफओ श्री नरेन्द्र कुंवर, प्रतिसार निरीक्षक श्री जितेन्द्र पाठक, वाचक निरीक्षक श्री अशोक धनकड़,  निरीक्षक यातायात श्री गणेश सिंह हरड़िया, निरीक्षक दूरसंचार श्री उमाशंकर पाण्डे, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा श्री अरुण कुमार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत श्री राजेश कुमार यादव, सहित जनपद के सभी थाना/एसओजी एवं शाखा प्रभारी व अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *