Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा ने जनपद के अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों के साथ आयोजित की क्राईम मीटिंग,आगामी त्यौहारों को लेकर पुलिस बल को किया अलर्ट

0
ख़बर शेयर करें -

सभी प्रभारियों को थाना क्षेत्रों के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पुलिस बल के साथ पैदल गश्त करने के दिये निर्देश

🌸पुलिस बल को प्रेरित करते हुए कहा-

जिस प्रकार विगत दिनों मे जनपद पुलिस के सामने आयी चुनौतियों व आपदा के समय एक टीम के रुप में कार्य किया गया,वह सराहनीय है। हम सब इसी प्रकार एक टीम के रुप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए आने वाली सभी चुनौतियों का सामना एकजुट होकर करें। किसी कार्य को प्रभावी और कुशल तरीके से पूर्ण करने के लिये टीम के प्रत्येक सदस्य की भूमिका महत्वपूर्ण होती है।

कोतवाली अल्मोड़ा के कानि0 खुशाल राम बने पुलिस ऑफिसर आँफ द मंथ विगत माह में सराहनीय कार्य करने वाले 10 अधिकारी/कर्मचारी हुए सम्मानित

श्री देवेन्द्र पींचा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा आज दिनांक- 20/09/2024 को पुलिस लाईन अल्मोड़ा के सभागार में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ क्राईम मीटिंग व पुलिस कर्मचारियों का सम्मेलन आयोजित किया गया।
1. सभी अधि0/कर्म0गणों का सम्मेलन लेकर बतायी गयी समस्याओं का निराकरण हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिय गये। गया।
2. जनपद के समस्त थानों में दर्ज अपराधों, अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही एवं अपराधों के निस्तारण/लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा, शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देश दिये गये।
3. नये आपराधिक कानूनों को भली-भाँति समझकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
4. आगामी त्यौराहों व जनमानस मे सुरक्षा भाव को लेकर जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को भीड़-भाड़ वालो इलाकों में सायंकालीन प्रभावी पैदल गस्त/पिकेट लगाने हेतु निर्देश दिये गये।
5. समस्त थाना क्षेत्रों के स्कूल,कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थानो के खुलने व बंद होने के समय पुलिस मोबाईल पार्टियों को सतर्क दृष्टि रखते हुए संदिग्ध व्यक्तियों की धर-पकड़ करने हेतु निर्देशित किया ।
6. समस्त थाना प्रभारी/एसओजी को नशे के विरुद्ध जीरो टाँलरेन्स नीति अपनाकर मादक पदार्थों की बरामदगी व नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
7. लम्बित ऑनलाईन/आँफलाईन शिकायतों का निस्तारण, लम्बित माल मुकदमाती के निस्तारण, समन/नोटिस व वारंटों की शत प्रतिशत तामीली करने के निर्देश दिये गये।
8. जनजागरुकता, नाबालिगों/महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
9. थाना स्तर पर टीम बनाकर अभियोगों में वांछित/पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गये।
10. सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने व यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिये अधीनस्थों के साथ किया मंथन, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
11. नशे में वाहन चलाने/यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
12. प्रभारी ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी श्री बिंदेश्वरी प्रसाद टम्टा द्वारा विवेचना के दौरान की जाने वाली कार्यवाहियों व नवीन कानूनों से विवेचनात्मक कार्यवाहियों में हुए बदलावों के संबन्ध में बारीकी से जानकारी दी गई।
13. बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन हेतु लगातार वेरिफिकेशन ड्राईव चलाये।
14. साईबर शिकायतों को गंभीरता से लेकर साईबर सेल से आवश्यक सहयोग प्राप्त करते हुए अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करें।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में ठंड के साथ घना कोहरा भी बढ़ा रहा परेशानी,22 नवंबर तक घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट किया जारी

🌸सम्मानित-
कोतवाली अल्मोड़ा क्षेत्र में हुई सिलसिलेवार चोरियों का सफल अनावरण कर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कोतवाली अल्मोड़ा में नियुक्त कानि0 खुशाल राम को पुलिस ऑफिसर आँफ द मंथ चुना गया।
एसएसपी महोदय द्वारा विगत माह अगस्त में प्रभावी पुलिसिंग, मानवीय कार्य एवं गुड वर्क एवं सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस ऑफिसर ऑफ द मंथ सहित 10 अधिकारी/कर्मचारी गणों की कार्यो की सराहना कर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करते हुए उत्साहवर्धन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :शीतकाल के लिए आज बंद होंगे बद्रीनाथ मंदिर के कपाट

🌸सम्मानित अधिकारी/कर्मचारी गणों का विवरण-
1. उ0नि0 मदन मोहन जोशी थानाध्यक्ष सल्ट
2. अपर उ0नि0 मोहन चन्द्रा थाना सल्ट
3. अपर उ0नि0 लोमेश कुमार थाना सोमेश्वर
4. हे0कानि0 अभिसूचना गणेश देवली स्थानीय अभिसूचना यूनिट भतरौजखान
5. हे0कानि0 12 ना0पु0 नरेन्द्र यादव थाना लमगड़ा
6. कानि0 124 ना0पु0 नीरज पाल थाना भतरौजखान
7. कानि0 10 ना0पु0 दीवान सिंह बोरा एसओजी अल्मोड़ा
8. कानि0 68 स0पु0 हेमन्त कुमार पुलिस लाईन अल्मोड़ा
9. फायर सर्विस चालक योगेश शर्मा फायर सर्विस अल्मोड़ा

🌸उपस्थिति-
सीओ अल्मोड़ा श्री विमल प्रसाद, सीओ संचार श्री राजीव कुमार टम्टा, निरीक्षक श्री नारायण सिंह, प्रभारी शिकायत/सूचना/सम्मन सैल, निरीक्षक एलआईयू श्री मनोज भारद्वाज, प्रभारी निरीक्षक श्री अशोक धनकड़ कोतवाली रानीखेत, निरीक्षक पुलिस दूरसंचार श्री उमाशंकर पाण्डे, निरीक्षक यातायात श्री दरबान सिंह मेहता,कंपनी कंमाडर,एसडीआरएफ,पीआरओ श्री प्रमोद पाठक सहित जनपद के सभी थानाध्यक्ष, लाईन सूबेदार एवं समस्त शाखा प्रभारी व अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *