Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा नशे के विरुद्ध एक्शन में एक के बाद एक नशे के सौदागरों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही 1 माह के भीतर एनडीपीएस के 16 नशा तस्करों को पहुंचाया सलाखों के पीछे
थाना भतरौजखान टीम की सतर्क नजरों से पिट्ठू बैगों में गांजा भरकर ले जा रहे 02 तस्कर हनीफ और लईक आये गिरफ्त में
साढ़े छः लाख से अधिक कीमत का 26 kg से अधिक गांजा बरामद
श्री देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा नशे के विरुद्ध जीरो टाँलरेन्स की नीति अपनाकर जनपद के समस्त थाना प्रभारियों एवं एएनटीएफ/एसओजी टीम को नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये है।
एसएसपी महोदय के निर्देशन में अल्मोड़ा पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध जीरो टाँलरेन्स की नीति अपनाते हुए एनडीपीएस में भारी मात्रा में मादक पदार्थों की बरामदगी कर 16 नशा तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है।
दिनांक 04/02/2024 को अपर पुलिस अधीक्षक श्री हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष भतरौजखान श्री सुशील कुमार के नेतृत्व में भतरौजखान पुलिस टीम द्वारा छोटी घट्टी से लगभग 100 मी0 आगे चौड़ी घट्टी की ओर 02 युवक हनीफ मलिक और लईक मलिक के कब्जे से 2 पिट्ठू बैग में 26.205 किलोग्राम गांजा (कीमत 6,55,125 रुपये) बरामद होने पर दोनों तस्करों को गिरफ्तार करते हुए थाना भतरौजखान में धारा 8/20एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर पंजीकृत की गई।
🌸पूछताछ-
अभियुक्तो ने बताया कि गांजा मासी से लेकर आ रहे थे,जिसे वह रामनगर की ओर ले जा रहे थे । ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में थे ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-
1-हनीफ मलिक उम्र-23 पुत्र हबीब निवासी नेफा चौकी के पास ग्राम पैगा, काशीपुर ऊधमसिंह नगर
2- लईक मलिक उम्र-32 वर्ष पुत्र नन्हे निवासी ग्राम करतारपुर कॉलोनी वार्ड -1 गदरपुर ऊधमसिंह नगर
🌸बरामदगी – 26.205 किलोग्राम गांजा
🌸कीमत-(कीमत 6,55,125 रुपये)
🌸भतरौजखान पुलिस टीम-
1. अपर उ0नि0 श्री मोहन चन्द्रा –चौकी प्रभारी भौनखाल, थाना भतरौजखान
2.हेड कानि0 श्री प्रकाश सिंह
3-हेड कानि0 श्री नारायण सिंह
4.कानि0 श्री प्रीतम सिंह