Almora News:ट्रैफिक पुलिस की मनमानी पर भड़के एसएसजे के छात्र ,सीओ से की शिकायत

ख़बर शेयर करें -

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के छात्रों ने यातायात पुलिस पर मनमाने तरीके से चालान काटने का आरोप लगाते हुए सीओ कार्यालय में जमकर हंगामा किया। उन्होंने सीओ बिमल प्रसाद से कहा कि यातायात पुलिस कर्मी अपने चहेतों को छोड़ देते हैं, जबकि अन्य लोगों के मनमाने तरीके से चालान काट जा रहे हैं।

🔹जाने पूरा मामला 

मंगलवार को एसएसजे परिसर के छात्रों ने सीओ से मुलाकात कर कहा कि बीते सोमवार को नगर में दोपहर एक से दो बजे के बीच कई दोपहिया वाहन चालक तीन सवारी और बिना हेलमेट के आवाजाही कर रहे थे। आरोप लगाया कि यातायात पुलिस कर्मियों ने संबंधितों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने आज चौखुटिया विकासखंड सभागार में पहुंचकर गेवाड़ विकास समिति एवं गोदी खिडा तड़गताल संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना

🔹मनमानी से लोगो को हो रही दिक्कत 

हेलमेट पहने कुछ दोपहिया वाहन चालकों को रोकर उनकी चेकिंग कर चालान काटे गए। कहा कि ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की यह मनमानी कई दिनों से चल रही है, जिससे लोग परेशान हैं। उन्होंने मांग की कि नगर में वाहनों का चालान करने का एक ही मापदंड तय होना चाहिए। चेतावनी दी कि इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं हुई तो वे सड़कों पर उतरेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News :अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर दोपांखी क्षेत्र में केमू की बस चालक की सूझबूझ से बच गई 15 यात्रियों की जान

🔹यह लोग रहे मौजूद 

इस दौरान छात्र महासंघ अध्यक्ष देवाशीष सिंह धानिक, छात्र संघ उपाध्यक्ष पंकज सिंह फर्त्याल, महासचिव गौरव भंडारी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष देवाशीष नेगी, भानु पंत, युवम बोहरा, पंकज जोशी, आदित्य गुरुरानी, गिरीश पांडे, कामेश कुमार आदि कई विद्यार्थी मौजूद रहे।