Almora News:सोमेश्वर पुलिस ने विभिन्न गावों में भांग की खेती नष्ट कर आमजन को नशे के प्रति किया जागरूक

अल्मोड़ा पुलिस द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त बनाने हेतु नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करते हुए नशा मुक्त समाज की परिकल्पना को साकार करने के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे है।
🔹वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा ने दिए निर्देश
सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सोमेश्वर कश्मीर सिंह के नेतृत्व में सोमेश्वर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम टाना, मड़ी, लखनाड़ी व बरगला में भांग की खेती को नष्ट कर ग्रामीणों को नशा मुक्ति का संदेश देते हुए अपने आस-पास उगी भांग को स्वंय नष्ट करने हेतु प्रेरित किया गया। ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी देकर नशा मुक्त जीने हेतु जागरुक किया गया।
🔹पुलिस का सहयोग करने की अपील की गयी
थानाध्यक्ष सोमेश्वर ने ग्रामीणों को बताया कि गांव या आस-पास अवैध रुप से नशा बेचने वालों की सूचना पुलिस को दें, थाना पुलिस द्वारा ऐसे लोगों पर कार्यवाही की जाएगी। नशा मुक्त अभियान में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गयी।
🔹सोमेश्वर पुलिस टीम
1-थानाध्यक्ष सोमेश्वर कश्मीर सिंह
2- हे0कानि0 गोपाल गिरी
3- हे0कानि0 वीरेंद्र राय
4-कानि0 सूरज कुमार
5- एचजी देवेश सिंह