Almora News:राज्य स्तर प्रतियोगिता के लिए चयनित किए गए जिले के छः बाल वैज्ञानिक

0
ख़बर शेयर करें -

यूकॉस्ट और उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा की ओर से जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में 31वां राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बाल वैज्ञानिकों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।

🔹इन बाल वैज्ञानिकों को सम्मानित किया गया 

कार्यक्रम के तहत हुई जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता में खुशबू, नेहा पंत, गणेश कुमार और सीनियर वर्ग में हेमा भंडारी, माया संगेला, बबीता बिष्ट क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान रहीं।बुधवार को आयोजित कार्यक्रम का डायट प्राचार्य एलएम पांडे, जिला समन्वयक डॉ. बीसी पांडे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि गोविंद बल्लभ पंत पर्यावरण संस्थान कोसी के वैज्ञानिक डॉ. रवींद्र जोशी ने बाल वैज्ञानिकों का हौसला बढ़ाया। जिला विज्ञान समन्वयक विनोद राठौर और प्रधानाचार्य विजय पांडे ने बाल वैज्ञानिकों को सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के सख्त निर्देशों पर यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही जनपद पुलिस द्वारा शराब के नशे में वाहन चलाने पर 03 वाहन चालकों को किया गिरफ्तार व वाहन सीज

🔹यह लोग रहे मौजूद 

डॉ. प्रभाकर जोशी, निधि बिष्ट, अनुराधा साह जनौटी, नीरज जोशी, जयश्री पोखरिया, हेम जोशी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। वहां डीएस जीना, विजय साह, पूजा रौतेला, नवीन उपाध्याय, नवीन चंद्र, राजेंद्र मनराल, राजेंद्र मनराल, नेहा तिवारी, विशन राम आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *