Almora News:सात महीने से गुमशुदा महिला को दो बच्चों सहित गुरुग्राम हरियाणा से किया सकुशल बरामद

ख़बर शेयर करें -

सल्ट निवासी एक व्यक्ति ने थाना सल्ट में तहरीर दी कि दिनांक 27 जनवरी को उसकी पत्नी दो बच्चों सहित घर से बिना बताए कहीं चले गयी है, जिनकी काफी ढूढ़खोज करने के बाद भी उनका कुछ पता नही चल पा रहा है। जिस पर थाना सल्ट में एफआईआर पंजीकृत की गई।

🔹एसएसपी अल्मोड़ा ने दिए निर्देश 

     वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा रामचन्द्र राजगुरु द्वारा मामले की गंभीरता के दृष्टिगत थानाध्यक्ष सल्ट को गुमशुदा महिला को बच्चों सहित बरामद करने के निर्देश दिये गये। 

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:चार साल पूर्ण होने और पाँचवें वर्ष के शुभारंभ की माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी को हार्दिक शुभकामनाएं

🔹परिजनों ने जताया आभार 

       सीओ रानीखेत व सीओ आँपरेशन अल्मोड़ा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सल्ट श्री अजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा गुमशुदाओं की बरामदगी हेतु लगातार ढूढ़खोज जारी रखते हुए सर्विलांस सेल की सहायता से अथक प्रयासों के उपरांत दिनांक 8 सितंबर को गुमशुदा महिला को उसके दोनों बच्चों सहित सिकंदरपुर, गुरुग्राम हरियाणा से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।  माँ व बच्चों को सकुशल पाकर परिजनों द्वारा सल्ट पुलिस के कार्य की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया।  

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:लक्ष्मेश्वर बायपास में भरभराकर गिरा पहाड़ी का एक हिस्सा,पार्षद अमित साह ने आपदा से सम्पर्क कर तुरन्त करवाई सफाई

🔹पुलिस टीम-

1-अपर उपनिरीक्षक श्री मोहन चंद्रा, थाना सल्ट 

2.कानि0 श्री संजू कुमार, थाना सल्ट 

3-कानि0 श्री बलवंत प्रसाद, साईबर सेल 

4.म0का0 श्रीमती अंजू, थाना साल्ट