Almora News :ट्रैफिक पुलिस की चेकिंग के दौरान भाग निकला स्कूटी सवार बिना नंबर प्लेट लगाये चला रहा था स्कूटी

मोटर दुर्घटनाओं को रोकने और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस का चेकिंग अभियान जारी है अल्मोड़ा पुलिस की इंटरसेप्टर वाहन ने कर्बला में यातायात चेकिंग अभियान चलाया।
💠गाड़ी संख्या (UK01D 2612) स्कूटी चालक कर्बला में चेकिंग के दौरान भाग गया जो आगे लाेधिया बैरियर के पास पकड़ा गया वाहन चालक राहुल सिंह पुत्र प्रकाश सिंह निवासी अल्मोड़ा जानबूझकर वहां में नंबर प्लेट का प्रयोग नहीं कर रहा था नंबर प्लेट को स्कूटी की डिग्गी में छुपा कर रखा था।
💠पूछने पर बताया कि ऑनलाइन चालान से बचने के लिए यह कार्य कर रहा था वाहन चालक के पास ना तो गाड़ी के कागज थे और ना ही ड्राइविंग लाइसेंस वाहन को मौके पर सीज कर पुलिस लाइन में दाखिल किया गया।
पुलिस द्वारा आगे भी बिना नंबर प्लेट की गाड़ियों पर इसी प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी।
💠पुलिस टीम
TSI सुमित पांडे ( इंटरसेप्टर प्रभारी)
HC सुनील कुमार
CT ललित सिंह
HG आनंद सिंह
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें