Almora News:राजकीय उच्चीकृत हाई स्कूल बल्टा की घटती छात्र संख्या की समीक्षा करते हुए शिक्षक अभिभावक संघ एवं पूर्व प्रधान बल्टा ने जूनियर हाईकूल बल्टा का हाई स्कूल के साथ एकीकरण कर शिक्षा व्यवस्था सुधारने की मांग को लेकर जिलाधिकारी अल्मोड़ा को सौंपा ज्ञापन

0
ख़बर शेयर करें -

26 अप्रैल,राजकीय उच्चीकृत हाई स्कूल बल्टा की घटती छात्र संख्या की समीक्षा करते हुए शिक्षक अभिभावक संघ एवं पूर्व प्रधान बल्टा ने जूनियर हाईकूल बल्टा का हाई स्कूल के साथ एकीकरण कर शिक्षा व्यवस्था सुधारने की मांग को लेकर जिलाधिकारी अल्मोड़ा को ज्ञापन सौपा, इससे पूर्व मुख्यशिक्षा, खण्ड शिक्षा अधिकारी हवालबाग को एकीकरण कराने की गुहार लगा चुकें हैं। पूर्व प्रधान श्री अर्जुन सिंह मेहता ने कहा कि बल्टा हाईस्कूल स्टाफ कक्षा 6 से 10 तक एक साथ पढाना चाहते हैं,और पूर्व में 2014__2020 तक एकीकरण हो चुका था फिर तत्कालीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा ने जूनियर हाईकूल बल्टा मे प्रधानाध्यापक भेजकर विद्यालय को अलग- अलग संचालित करवा दिया, इधर खण्ड शिक्षा अधिकारी हवालबाग,और मुख्य शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा को 2019 के शासनादेश के तहत  एकीकरण करने के बाद पठन पाठन,समय सारणी उपस्थिति पंजिका और यू डायस सहित जूनियर हाईकूल को हाई स्कूल बल्टा को एक साथ संचालित कराने की मांग की गयी ,छात्र  हित में दोनो विद्यालयों को अलग अलग संचालन करना कदापि उचित नहीं है ।

पूर्व प्रधान अर्जुन सिंह एंव अभिभावक और बल्टा ग्रामीणों ने जिलाधिकारी अल्मोड़ा को ज्ञापन सौपा है और ग्रामीणों ने अलग अलग संचालन से घटती छात्र संख्या पर चिंता जताई है,  अभिभावक अपने बच्चों को अन्यत्र पढाने को मजबूर और चिंतित हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें सोमवार 7 जुलाई 2025

इधर पूर्व प्रधान अर्जुन सिंह मेहता ने बताया कि  जूनियर हाईकूल बल्टा ही नियम विरूद अलग से संचालित हो रहा है , विभागीय अधिकारी मौन बैठे हैं एक तरफ 21 अप्रैल को विभागीय  आदेशानुसार प्रवेशोत्सव मनाया गया,जो अनवरत जारी है इधर जूनियर हाईकूल बल्टा के एकीकरण हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी हवालबाग के आदेश की भी धवज्जिया उडा दी गयी हैं आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी अल्मोड़ा को कार्यवाही का ज्ञापन सौपा है,पूर्व प्रधान अर्जुन सिंह मेहता,चंदन सिंह मेहता पूनम मेहता,जानकी देवी, ममता देवी,मंजू मेहता, विमला देवी सीमा देवी शामिल रहे, इधर जिलाधिकारी ने तुरंत कार्यवाही का भरोसा दिया है ।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में आज भारी बारिश होने की संभावना, इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट किया जारी

पूर्व प्रधान और ग्रामीणों ने प्रेस को बताया यदि सप्ताह अन्तर्गत कार्यवाही नहीं होगी तो मुख्यशिक्षा अधिकारी कार्यालय अल्मोड़ा में आन्दोलन की रूपरेखा तैयार की जायेगी,और अप्रिय निर्णय लिया जायेगा,।जिसकी जिम्मेदारी शिक्षा विभाग शासन प्रशासन की होगी।

  अर्जुन सिंह मेहता पूर्व प्रधान 

एंव समस्त अभिभावक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *