Almora News:एसएसजे यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों के लिए राहत,अब समर्थ पोर्टल पर भी बदले जा सकेंगे विषय

समर्थ पोर्टल पर अब विषयों के बदलाव का विकल्प मौजूद होने से विद्यार्थियों को राहत मिल रही है। पोर्टल पर पंजीकरण करते समय चुने गए असंगत विषय को बदलने की सुविधा मिलने से विद्यार्थी अपने मूल विषय की परीक्षा दे सकेंगे।यह सुविधा मिलने पर 2,000 से अधिक विद्यार्थियों का साल बर्बाद होने से बच जाएगा।
🔹गलती से हो जाता है असंगत विषयों का चुनाव
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय से संबद्ध चार परिसर और 36 महाविद्यालय में बीए प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश ले चुके विद्यार्थी इसका इंतजार कर रहे थे। पहली बार समर्थ पोर्टल के जरिए प्रवेश ले रहे कई विद्यार्थियों ने पंजीकरण करते समय गलती से असंगत विषयों का चुनाव कर लिया था।
🔹विद्यार्थी मनचाहे विषय की परीक्षा दे सकेंगे
विषय बदलने के लिए विद्यार्थी परिसर और महाविद्यालयों के चक्कर काट रहे थे लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा था। मूल विषय की परीक्षा देने का विकल्प न मिलने से उन्हें एक साल बर्बाद होने का डर सता रहा था। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने शासन को समस्या बताकर पोर्टल पर विषय बदलने का विकल्प देने का अनुरोध किया। अब पोर्टल पर विकल्प मौजूद होने से विद्यार्थी मनचाहे विषय की परीक्षा दे सकेंगे।
🔹परिसर और महाविद्यालय के माध्यम से ही बदले जाएंगे विषय
एसएसजे विश्वविद्यालय में समर्थ पोर्टल के नोडल अधिकारी डॉ. मनोज बिष्ट ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए विद्यार्थियों को यूजर आईडी और पासवर्ड जारी किए गए थे। पोर्टल पर लॉगइन कर विद्यार्थियों ने अपना पंजीकरण कर विषयों का चुनाव किया लेकिन पंजीकरण करते समय दर्ज गलत विषयों को बदलने की अनुमति विद्यार्थियों को नहीं है। छात्रहितों को ध्यान में रखते हुए शासन ने पोर्टल पर विषय बदलने का विकल्प परिसर और महाविद्यालय प्रबंधन को दिया है।