Almora News:उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा प्रसार सम्मान से सम्मानित हुए अल्मोड़ा के शिक्षक रमेश रावत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क) द्वारा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी अध्यापक सम्मेलन का आयोजन देहरादून में किया गया।राइंका नाई में तैनात शिक्षक रमेश रावत भी सम्मानित हुए हैं।

🔹विशिष्ट एवं अनुकरणीय कार्य करने वाले शिक्षकों को मिला सम्मान 

देहरादून में हुए कार्यक्रम में उन्हें पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा प्रसार सम्मान दिया गया।इसी क्रम में यूसर्क द्वारा उत्तराखण्ड राज्य में विज्ञान शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, प्रौद्योगिकी, नवाचार तथा सामाजिक अन्वेषण के क्षेत्र में विशिष्ट एवं अनुकरणीय कार्य करने वाले उत्तराखण्ड राज्य के शिक्षकों को  ‘उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा प्रसार सम्मान’ 23 से सम्मानित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:श्री भुवनेश्वर महादेव कर्नाटक खोल में चीर बंधन के साथ प्रारंभ हुआ खड़ी होली महोत्सव ‌ ‌‌

🔹उल्लेखनीय एवं प्रेरणादायक कार्य किया 

रमेश रावत जिले के पत्थरकोट गांव के निवासी हैं। राइंका नाई में तैनाती से पूर्व शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा में एमटी एवं केआरपीके के रूप में कार्य कर चुके हैं। उन्होंने राइंका नाई, यूथ एवं ईको क्लब प्रभारी एवं यूसर्क विज्ञान चेतना केंद्र के प्रभारी के रूप में पर्यावरण संरक्षण में उल्लेखनीय एवं प्रेरणादायक कार्य किया है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:भाजपा के कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल को बर्खास्त करने की मांग को लेकर पहाड़ी आर्मी निकालेगी स्वाभिमानी रैली

🔹शिक्षक समाज के लिये हमेशा आदर्श रहा

  उन्होंने कहा कि परम्परागत विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा आधुनिक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के समागम से विद्यार्थियों में वैज्ञानिक चेतना एवं सतत् विकास से सम्बन्धित विषयों को शिक्षकों द्वारा प्रदान किया जा रहा है। शिक्षक किसी भी समाज के लिये हमेशा आदर्श रहा है तथा समाज उनका अनुसरण करता है। इसी कड़ी में यूसर्क द्वारा विगत दो वर्षों से ‘उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा प्रसार सम्मान’ प्रारंभ किया गया है।