Almora News :राआइंका हवालबाग का अटल स्कूल ऑफ द मंथ के लिए हुआ चयन
अल्मोड़ा। राआइंका हवालबाग का चयन अटल स्कूल ऑफ द मंथ के लिए हुआ है। इससे पूर्व विद्यालय की अटल टिंकरिंग लैब को स्टार एटीएल ऑफ इंडिया एवं पांच बार एटीएल स्कूल ऑफ द मंथ का अवार्ड मिल चुका है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ कपिल नयाल ने बताया कि लैब का चयन नवाचारों, अटल डैशबोर्ड और एटीएल सेशन के आधार पर हुआ है। बताया कि सीएम पुष्कर सिंह धामी भी विद्यालय के अटल टिंकरिंग लैब के विद्यार्थियों की ओर से बनाए गए इनोवेटिव मॉडलों की सराहना कर चुके हैं।