Almora News :अग्निशमन केंद्र अल्मोड़ा की त्वरित कार्यवाही,गोलनाकरड़िया नारी निकेतन पास जंगल में लगी आग को कड़ी मेहनत, मशक्कत,सूझबूझ से आग को बुझाया गया

आज दिनांक 21.06.2024 को फायर स्टेशन अल्मोड़ा को सूचना मिली कि गोलनाकरड़िया नारी निकेतन पास जंगल में आग लगी है।
अग्निशमन अधिकारी श्री महेश चंद्र के निर्देशन में फायर सर्विस टीम घटनास्थल पहुंची। आग गोलनाकरडिया के पास जंगल में लगी थी, जो नारी निकेतन के आवासीय भवनो की ओर बढ रही थी।
फायर सर्विस यूनिट द्वारा MFE से पंपिंग कर हौजरील की सहायता से कड़ी मेहनत, मशक्कत, सूझबूझ से आग को बुझाया गया।
💠फायर सर्विस यूनिट
💠लिडिंग फायर मैन मुकेश चंद्र
💠फायर चालक – उमेश सिंह, मुकेश सिंह
💠फायरमैन – देवेंद्र गिरी
महिला फायर कर्मी – मोनिका,प्रियंका, निकेता