Almora News:बच्चों की खेल प्रतियोगिता में पुलिस ने किया उत्साहवर्धन, साथ ही उपस्थित जनों को किया जागरूक

श्री देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के थाना/चौकी प्रभारियों को स्कूलों/काँलेजों/नगर/कस्बा/ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरुकता अभियान चलाने के निर्देश दिये गये हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा श्री हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा श्री गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष लमगड़ा श्री प्रमोद पाठक द्वारा लमगड़ा में चल रहे ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में सम्मिलित होकर प्रतिभागी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। खेल भावना व अनुशासन की प्रेरणा देते हुए बच्चों को समझाया कि खेल जीवन में टीम भावना, आत्मविश्वास और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की सीख देता है। इसके साथ ही उपस्थित लोगों को साइबर फ्रॉड से बचाव, महिला एवं बाल अपराध, नशे के दुष्प्रभावों, यातायात के नियमों के संबंध मे जानकारी देकर जागरूक किया गया।
इस दौरान स्थानीय वाहन चालकों को सतर्कता व जिम्मेदारी के साथ वाहन चलाने हेतु बताते हुए यातायात नियमों का पालन करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
चौकी प्रभारी जैंती श्री दिनेश परिहार द्वारा स्नातकोत्तर विद्यालय जैंती में उपस्थित छात्र-छात्राओं को साइबर फ्रॉड से बचाव, नवीन कानूनों, यातायात के नियमों के संबंध मे जानकारी देकर जागरूक किया गया। साथ ही विभिन्न हेल्प लाइन नम्बर जैसे डायल 112 , साईबर हेल्प लाइन नंबर 1930, के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया ।