Almora News:गाड़ी में पुलिस कलर की बत्ती लगा हूटर का शोर मचाकर फर्राटा भरना चालक को पड़ा भारी, वाहन सीज

ख़बर शेयर करें -

थाना पुलिस व ट्रैफिक पुलिस को त्योहारी सीजन में यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी वरिष्ठ  पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा कार्यवाही रामचन्द्र राजगुरु द्वारा किये जाने के निर्देश दिये गये है। 

🔹जाने मामला  

कल दिनांक 15 नवंबर को थानाध्यक्ष देघाट राहुल राठी द्वारा पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया, चेकिंग के दौरान बोलेरो के फ्रंट व बैक शीशे पर पुलिस कलर में पुलिस लिखा हुआ था व वाहन में पुलिस कलर की बत्ती लगी हुई थी, वाहन चालक द्वारा हूटर बजाते हुए खतरनाक तरीके से वाहन चलाया जा रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:ईएनटी सर्जन और चेस्ट फिजिशियन छुट्टी पर,मरीज रहे परेशान

🔹गाड़ी सीज कर की कड़ी कार्यवाही,वाहन की जांच है जारी

पुलिस द्वारा वाहन को चेक करने पर वाहन में कोई अधिकृत अधिकारी मौजूद नही था, वाहन चालक कपिल कुमार द्वारा बिना अनुमति के हूटर बजाकर खतरनाक तरीके से वाहन चलाकर आदेशों की अवज्ञा की जा रही थी जिस पर वाहन बोलेरो को मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत सीज किया गया।वाहन चालक द्वारा पूछताछ में वाहन कान्ट्रेक्ट बेस में किसी विभाग में लगी होना बताया गया है, इस सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  National News:आईएनएस त्रिकट की भारतीय नौसेना में पहली बार महिला अधिकारी संभालेगी कमान

नाम/पता वाहन चालक

कपिल कुमार पुत्र मूल चन्द्र, निवासी डाठ, मुरादाबाद, उ0प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *