Almora News:पुलिस ने अवैध रेता भरकर ले जा रहे डम्पर को किया सीज

एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को जनपद में अवैध खनन की रोकथाम हेतु अवैध खनन सामग्री परिवहन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
🔹जाने मामला
दिनांक 25 सितंबर 2023 को सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थाना धौलछीना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा* चेकिंग के दौरान जमरानी बैंड के पास एक डम्पर संख्या UK04CC 0145 को रोककर चैक किया तो वाहन चालक किशन सिंह निवासी जमरानी धौलछीना द्वारा वाहन मे अवैध रेता परिवहन किया जा रहा था,अवैध रेता परिवहन करने पर वाहन को सीज किया गया।अवैध रेता परिवहन के सम्बन्ध मे रिपोर्ट उप जिलाधिकारी अल्मोड़ा को प्रेषित की जा रही है।