Almora News:पुलिस का ऑपेरशन स्माईल अभियान,दो नाबालिग बच्चों को सकुशल बरामद कर लौटायी परिवार की खुशियां

ख़बर शेयर करें -

कल दिनांक 24 अक्टूबर को द्वाराहाट निवासी एक व्यक्ति ने थाना द्वाराहाट में सूचना दी कि उसका पुत्र उम्र- 11 वर्ष व उसका भतीजा 13 वर्ष आज प्रातः 07.00 बजे के लगभग घर से बिना बताये कही चले गये है। जिनकी काफी ढूढ़खोज कर ली है लेकिन कुछ पता नही चल पा रहा है, घर पर सभी परिजन काफी परेशान है। मामला नाबालिग बच्चों की गुमशुदगी का होने पर थाना द्वाराहाट में तत्काल एफआईआर पंजीकृत की गई। 

🔹एसएसपी अल्मोड़ा ने दिए निर्देश 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा रामचन्द्र राजगुरु,  द्वारा नाबालिग बच्चों की गुमशुदगी के मामले की गंभीरता व संवेदनशीलता के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक थाना द्वाराहाट को शीघ्र बच्चों की तलाश बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Champawat News:लोहाघाट के स्वप्निल जोशी का DRDO में चयन,बढ़ाया प्रदेश का मान

🔹पुलिस की कार्रवाही 

सीओ रानीखेत  तिलक राम वर्मा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना द्वाराहाट राजेश कुमार यादव द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उप निरीक्षक श्री राजेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया। गुमशुदा नाबालिग बच्चों की तलाश हेतु पुलिस टीमों द्वारा थाना क्षेत्र में विभिन्नों स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाकर वाहन चालकों, स्थानीय दुकानदारों व लोगों को बच्चों की फोटो दिखाकर पूछताछ की गयी तथा थाना क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का अवलोकन करने पर एक स्थान पर दोनों बच्चे पैदल जाते हुए दिखाई दिये। द्वाराहाट पुलिस द्वारा गुमशुदा बच्चों की फोटो, पहचान डिटेल व सीसीटीवी फुटेज जनपद के सभी थानों, जनपद नैनीताल पुलिस व जीआरपी काठगोदाम को तलाश हेतु भेजे गये। 

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :यहा बाघ ने युवक पर किया हमला,जंगल में मिला खून से लथपथ शव

🔹पुलिस का जताया आभार 

   द्वाराहाट पुलिस द्वारा जीआरपी थाना काठगोदाम के सहयोग से दोनों गुमशुदा नाबालिग बच्चों को दिनांक-24.10.2023 की रात्रि में काठगोदाम रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। अपने बच्चों के गुमशुदा होने पर चिन्तित परिजन बच्चों को सकुशल पाकर काफी खुश हुए उनके द्वारा थाना द्वाराहाट पुलिस की त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया। 

🔹थाना द्वाराहाट पुलिस टीम

1. उप निरीक्षक राजेन्द्र कुमार, प्रभारी चौकी बग्वालीपोखर 

2.  हेड कांस्टेबल शेखर पुनेठा

3. कांस्टेबल नन्दकिशोर भट्ट 

4. हेड कांस्टेबल संजय चन्द्र

5. कांस्टेबल सूरज धामी