Almora News :21 वीं राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में अल्मोड़ा जिले के खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन,तीन रजत और चार कांस्य पदक किए अपने नाम
21 वीं राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में अल्मोड़ा जिले के धौलादेवी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने तीन रजत और चार कांस्य पदक अपने नाम किए।
💠मंगलवार को खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर खुशी जताई है।
महासचिव जिला कराटे एसोसिएशन हरीश सिंह चौहान ने बताया पांच मई से कराटे हॉल आमवाला देहरादून में प्रतियोगिता आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में धौलादेवी कराटे दीपक भट्ट, कुसुम लता, पुष्पा जोशी ने अपने-अपने भार वर्ग में फाइनल तक का सफर तय कर रजत पदक जीता। वहीं, सुंदर भट्ट, अमित पांडे, विजय कुमार, ज्योति बिष्ट को कांस्य के साथ संतोष करना पड़ा। इसके अलावा हिमानी पांडे, प्रिया भट्ट, अमित कुमार ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। विजेताओं को संयुक्त खेल निदेशक अजय कुमार अग्रवाल, करोट एसोसिएशन के संजीव कुमार जांगड़ा ने सम्मानित किया। खिलाड़ियों की उपलब्धि पर अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी लक्ष्मण सिंह, दीपक अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रशांत कुमार, जिला क्रीड़ा अधिकारी अरुण, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अशोक कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी प्रेम बिष्ट, खेल समन्वयक राजेंद्र सिंह नयाल ने खुशी जताई है।