Almora News:दवा कंपनी से मजदूरों को निकाले जाने पर आक्रोशित लोगों ने कंपनी के अधिकारी का किया घेराव, श्रमिकों को दोबारा काम पर रखने की उठाई मांग

ख़बर शेयर करें -

सल्ट के मोहान में आईएमपीसीएल दवा फैक्टरी में ठेकेदार के माध्यम से तैनात 45 श्रमिकों की सेवा समाप्त करने पर स्थानीय लोगों के साथ ही जनप्रतिनिधियों में आक्रोश है। सभी ने दवा कंपनी के अधिकारियों का घेराव करते हुए जल्द श्रमिकों की तैनाती की मांग की।

🔹श्रमिकों सामने आर्थिक संकट गहराएगा

सोमवार को स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने कंपनी के अधिकारियों का घेराव करते हुए कहा कि बगैर कारण श्रमिकों को निकालना गलत है। ऐसे में उनके सामने आर्थिक संकट गहराएगा। कंपनी के प्रबंधक ने बताया कि कंपनी को दवा की मांग न मिलने पर कर्मचारियों की छंटनी करनी पड़ रही है। मांग मिलने पर उनकी तैनाती संभव है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में प्रभारी इन्टरसैप्टर ने यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर 40 चालकों के विरुद्ध ताबड़तोड कार्यवाही वाहन में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर 01 चालक के विरुद्ध कोर्ट के चालान की कार्यवाही

🔹यह लोग रहे मौजूद 

वहीं विधायक महेश जीना ने कंपनी के अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर मामले का उचित हल निकालने को कहा। कहा कि श्रमिकों के हितों की अनदेखी ठीक नहीं है। इस मौके पर दिनेश मनराल, मोहित नेगी, प्रवीन कुमार, मनोहर सिंह रौतेला, केशर सिंह रावत, जीत खैरिया, विनोद रावत आदि मौजूद रहे।