Almora News:जिला अस्पताल में मरीजों को मिलेगी सीटी स्कैन की सुविधा, जल्द लगाई जाएगी मशीन

ख़बर शेयर करें -

पंडित हरगोविंद जिला अस्पताल में जल्द ही मरीजों को सीटी स्कैन की सुविधा मिलेगी। यहां आधुनिक ओटी भी अस्तित्व में आएगी जो एम्स दिल्ली की तर्ज पर विकसित होगी। वर्ल्ड बैंक के सहयोग से अस्पताल का 18 करोड़ रुपये से कायाकल्प होगा और मरीजों को यहां बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।

🔹मरीजों मैदानी क्षेत्रों की दौड़ नहीं लगानी होगी

जिला अस्पताल के कायाकल्प के लिए वर्ल्ड बैंक ने सहयोग का हाथ बढ़ाया है। यहां स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार का काम शुरू हो चुका है। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक यहां आधुनिक ओटी का निर्माण हो रहा है। दिल्ली एम्स की तर्ज पर इसे विकसित किया जा रहा है और यहां आधुनिक मशीनरी स्थापित होंगी। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News :क्वारब की पहाड़ी से पत्थरों का गिरना जारी,चौथे दिन भी यातायात रहा प्रभावित

वहीं डिजिटल सीटी स्कैन मशीन भी यहां स्थापित होगी, जिसकी जल्द खरीद होगी। ऐसे में यहां मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी और जिले की छह लाख की आबादी को इसका सीधा लाभ मिलेगा। 

🔹शौचालयों का होगा निर्माण

जिला अस्पताल में हर रोज औसतन 350 से 400 मरीज उपचार के लिए पहुंचते हैं। यहां 40 मरीजों को भर्ती करने की सुविधा है। सालों पुराने बदहाल शौचालयों के चलते मरीजों और तीमारदारों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। अब यहां आधुनिक शौचालयों का भी निर्माण होगा, जिसका सीधा लाभ यहां पहुंचने वाले मरीजों को होगा। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा जनपद के थाना भतरौजखान में नियुक्त होमगार्ड ने पेश की ईमानदारी की मिसाल भतरौजखान बाजार पर ड्यूटी के दौरान सड़क पर मिला था पर्स जिसमें 7116 रुपये नकद, एटीएम कार्ड व अन्य जरुरी कागजात थे

 

ड्रेनेज सिस्टम भी होगा मजबूत

जिला अस्पताल में छत और कक्षों से पानी निकासी के लिए लगाए गए पाइप जगह-जगह क्षतिग्रस्त हैं, इससे लीकेज दूषित पानी मरीजों के साथ ही अस्पताल प्रबंधन के लिए परेशानी खड़ी कर रहा है। लीकेज पाइप से परिसर में जगह-जगह पानी टपक रहा है। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक यह व्यवस्था भी ठीक होगी। 

जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ. एचसी गड़कोटी का कहना है कि जिला अस्पताल में वर्ल्ड बैंक की तरफ से स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है, इसका लाभ मरीजों को पहुंचेगा। कार्य शुरू हो चुका है जो जल्द पूरा होगा।