Almora News:नगर की प्रमुख माल रोड पर जाम लगने से यात्री और पर्यटक परेशान,आधे घंटे तक रेंगते रहे वाहन

ख़बर शेयर करें -

त्यौहारी सीजन के चलते नगर की सड़कों पर जाम की समस्या दूर नहीं हो पा रही है। यहां आए दिन लगने वाले जाम से यात्रियों के साथ राहगीर परेशान हो रहे हैं। रविवार को नगर की प्रमुख माल रोड पर लंबा जाम लगा रहा।

🔹आधे घंटे तक यात्री और पर्यटक वाहन फंसे 

इससे यात्रियों, वाहन चालकों और पर्यटकों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वाहन सड़क पर रेंगते रहे और यात्री जाम खुलने का इंतजार करते रहे। रविवार सुबह माल रोड पर लगे जाम से यात्रियों को सामना करना पड़ रहा है। आधे घंटे तक यात्री और पर्यटक वाहन फंसे रहे।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:जिले के कप्तान की पहल कुशल क्षेम जानने एकल बुजुर्गो व वरिष्ठ नागरिकों के घर पहुंची अल्मोड़ा पुलिस

🔹पैदल चलने के लिए नही मिली जगह 

सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी और यात्रियों, पर्यटकों को वाहन में बैठकर जाम खुलने का इंतजार करना पड़ा। इस दौरान पैदल चलने के लिए जगह नहीं मिली और राहगीर भी परेशान रहे। पुलिस ने जाम खुलावाया। इसके बाद यात्री और पर्यटक अपने गंतव्य को रवाना हो सके। 

🔹पार्किंग का अभाव में लग रहा जाम

नगर में वाहनों के सापेक्ष पार्किंग का न होना आए दिन जाम का कारण बन रहा है। नगर में दो पार्किंग का संचालन हो रहा है जिनकी क्षमता महज 220 वाहनों की है। जिले के कई हिस्सों से यात्री वाहन के साथ ही एक हजार से अधिक पर्यटक वाहन जिले में पहुंचते हैं। पार्किंग नहीं होने से वाहनों को सड़क किनारे खड़ा करना मजबूरी बन गया है जो जाम का कारण बन रहे हैं। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा पुलिस की थाना धौलछीना टीम ने दबे पांव जुआरियों के अड्डे पर बोला धावा,कार्यवाही में 12 जुआरी दबोचे, जुए के फड़ से एक लाख से अधिक रुपये व दो ताश की गड्डियां बरामद

नगर में पार्किंग का अभाव है। ऐसे में लोग सड़क किनारे वाहन खड़े कर रहे हैं। इससे जाम लग रहा है। यातायात व्यवस्था व्यवस्थित करने के लिए काम किया जा रहा है। 

गणेश सिंह हरड़िया, यातायात निरीक्षक,अल्मोड़ा।