Almora News:पंजीकरण से वंचित छात्रों को मिल रहा मौका,फिर से खुला समर्थ पोर्टल

ख़बर शेयर करें -

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर और व्यावसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेश नहीं ले सके विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। उच्च शिक्षा विभाग ने समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण नहीं कर सके विद्यार्थियों को एक और मौका दिया है।फिर से पोर्टल खोला गया है। प्रवेश से छूटे विद्यार्थी पंजीकरण कर सकेंगे और फिर से पसंदीदा विषय चुनकर उसमें प्रवेश ले सकेंगे। 

🔹मनमाफिक विषयों का चुनाव कर सकेंगे

एसएसजे विवि के संबद्ध परिसर और महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर और व्यावसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेश नहीं ले सके विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा विभाग ने राहत पहुंचाई है। पंजीकरण नहीं कर सके विद्यार्थियों के लिए फिर से पोर्टल खोल दिया गया है। विद्यार्थी पोर्टल पर अपना पंजीकरण करने के साथ मनमाफिक विषयों का चुनाव कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस साल में खेल और खिलाड़ियों को देने जा रहे है बड़ी सौगात,खेल विश्वविद्यालय के निर्माण की शुरुआत ओर प्रदेश के आठ शहरों में 23 खेल अकादमी खोलने की तैयारी

🔹अंतिम तिथि अभी तय नहीं 

एसएसजे परिसर के निदेशक प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट ने बताया कि पोर्टल को फिलहाल स्नातकोत्तर और व्यावसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए खोला गया है। उन्होंने बताया कि पोर्टल के खुलने की अंतिम तिथि अभी तय नहीं है।

🔹12 और 13 को होंगे प्रवेश

बागेश्वर के पंडित बीडी पांडेय परिसर में एनसीसी कैडेट्स के प्रथम वर्ष (बी प्रमाणपत्र) और तृतीय वर्ष (सी प्रमाणपत्र) के लिए सीधे प्रवेश 12 और 13 सितंबर को होंगे। परिसर में एनसीसी के केयर टेकर डॉ. कमल किशोर जोशी ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया 81 यूके वाहिनी एनसीसी के कमांडिंग अधिकारी के निर्देशानुसार संपन्न कराई जाएगी। उन्होंने सीधै प्रवेश वाले कैडेट से सुबह नौ बजे कॉलेज के खेल मैदान में जरूरी दस्तावेज, प्रमाणपत्रों के साथ निर्धारित ड्रेस में उपस्थित होने के लिए कहा है। बताया कि प्रवेश चयन प्रक्रिया शारीरिक एवं मानसिक दक्षता के आधार पर एनसीसी बागेश्वर के अधिकारी संपन्न कराएंगे। 

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:उत्तराखंड में आज भी भारी बारिश की संभावना,मौसम विभाग ने चार जिलों में येलो अलर्ट किया जारी

🔹मुक्त विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए 15 तक होंगे आवेदन

उत्तराखंड मुक्त विवि अध्ययन केंद्र रानीखेत में सभी पाठ्यक्रमों के द्वितीय और तृतीय वर्ष में प्रवेश के लिए 15 सितंबर तक आवेदन होंगे। क्षेत्रीय निदेशक डॉ. जेएस रावत ने बताया कि तय तिथि तक सभी विद्यार्थियों को पोर्टल के माध्यम से प्रवेश कराना होगा। इसके बाद वे प्रवेश नहीं ले सकेंगे।