Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में छद्म भेष धारण कर जनभावनाओं से खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध चला “ऑपरेशन कालनेमि” अभियान

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड महोदय ने निर्देशानुसार एसएसपी अल्मोड़ा, श्री देवेन्द्र पींचा द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में “ऑपरेशन कालनेमि” के तहत सनातन धर्म की आड़ में साधु, संतों का भेष धारण कर लोगों को ठगने व उनकी भावनाओं से खिलवाड़ करने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
जिस क्रम में दिनांक 13.07.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक श्री हरबन्स सिंह व सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष देघाट श्री दिनेश नाथ महन्त के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में “ऑपरेशन कालनेमि” के तहत सनातन धर्म की आड़ में साधु, संतों का भेष धारण कर लोगों को ठगने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया।
इस दौरान थाना क्षेत्र के संदिग्धों, मंदिरों में रह रहे साधुओं व अन्य का सत्यापन किया गया, कार्यवाही के दौरान कोई संदिग्ध प्रकाश में नही आया।
🌸सख्ती-
धोखाधड़ी, ठगी अथवा धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले तत्वों को चिन्हित कर वैधानिक कार्यवाही जारी रहेगी।