Almora News:उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती उत्सव के अवसर पर सिमकनी मैदान में आयोजित हुआ बहुउद्देशीय शिविर।

0
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर सिमकनी मैदान में आज एक बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं की जानकारी एवं सेवाएं जनता को प्रदान की गईं।

इस अवसर पर जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने कहा कि राज्य स्थापना की रजत जयंती एक ऐतिहासिक अवसर है, जो हमें अपने राज्य के विकास, स्वावलंबन एवं जनसेवा के प्रति नई ऊर्जा देता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविरों से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ एक ही स्थान पर उपलब्ध होता है, जिससे समय और संसाधनों की बचत होती है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देश पर दिल्ली में हुए ब्लास्ट की घटना के दृष्टिगत जनपद पुलिस हाई अलर्ट पर एंट्री व एग्जिट प्वाइंटों पर हो रही है सघन चेकिंग

शिविर में स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण, कृषि, पशुपालन, उद्यान, महिला सशक्तिकरण, रोजगार, शिक्षा तथा खाद्य आपूर्ति विभाग आदि ने अपने-अपने स्टॉल लगाए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, रक्तचाप, मधुमेह जांच एवं दवा वितरण किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न पेंशन योजनाओं की जानकारी दी गई, वहीं कृषि एवं उद्यान विभाग ने नवीन तकनीकों एवं योजनाओं के बारे में किसानों को जागरूक किया।

शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और विभिन्न विभागों की सेवाओं का लाभ उठाया। उपस्थित लोगों ने इस प्रकार के शिविरों को अत्यंत उपयोगी और लाभकारी बताया।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:आगामी 13 दिसम्बर, 2025 को जनपद अल्मोड़ा के सभी न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का किया जा रहा है आयोजन

अंत में जिलाधिकारी ने सभी विभागों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप आमजन को योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक सुनिश्चित कराया जाए।

इस शिविर में सैकड़ों लोग विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों से लाभान्वित हुए। शिविर में कुल 6 शिकायतें विभिन्न विभागों से संबंधित पंजीकृत हुई, जिनके विषय में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि इन शिकायतों का समाधान प्राथमिकता से करें।

जिला सूचना अधिकारी अल्मोड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *