Almora News :राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्य तिथि के अवसर पर कांग्रेस कार्यलय में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया गोष्टी का आयोजन
दिनक 30 जनवरी 2024 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्य तिथि के अवसर पर कांग्रेस कार्यलय में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा एक गोष्टी का आयोजन किया गया गोष्टी में उपस्थित कार्यक्रताओं द्वारा राष्टपिता महात्मा गांधी के देश में अहम योगदान को याद करते हुए पुष्पाजली अर्पित की।
इसके साथ ही कहा कि 2 अक्टूबर 1869 को जन्मे महात्मा गांधी ने सत्य अहिंसा के रास्ते पर चलकर, अंग्रेजो भारत छोड़ों आन्दोलन, सत्याग्रह, असहयोग आंदोलन, स्वराज व नमक सत्याग्रह, दलित आन्दोलन आदि आंदोलन चलाए जिस कारण भारत को 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली,30 जनवरी 1948 को उनकी हत्या होने से देश की अपूर्ण क्षति हुई जिसकी भरपाई कभी की नहीं जा सकती है, महात्मा गांधी के देश के प्रति अहम योगदान से आज भारत हर क्षेत्र में आगे बड़ रहा है।
संपूर्ण विश्व को सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाने वाले “राष्ट्रपिता” महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर युवा कांग्रेस अल्मोड़ा के कार्यकारी जिलाध्यक्ष ललित सतवाल द्वारा अपने साथियों के साथ अल्मोड़ा कांग्रेस कार्यालय मैं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई..
💠मौजूद रहे
श्रृद्धांजलि सभा में पवन गैड़ा, भानु सिंह बिष्ट, परितोष जोशी, रोहित रौतेला, रोहन कुमार, दानिश खान, अभिषेक तिवारी आदि साथी मौजूद रहे