Almora News:उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती उत्सव के अवसर पर आज सिमकनी मैदान अल्मोड़ा में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों का सम्मान समारोह हुआ आयोजित

0
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती उत्सव के अवसर पर आज सिमकनी मैदान अल्मोड़ा में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इस समारोह में कुल 75 राज्य आंदोलनकारियों को माल्यार्पित एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। इस समारोह में अलग राज्य बनाने के लिए चल रहे आंदोलनमें  राज्य आंदोलनकारियों के संघर्ष, त्याग तथा समर्पण को याद किया गया। जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों के संघर्ष और समर्पण को हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि संपूर्ण राज्य उन शहीदों और आंदोलनकारियों का हमेशा ऋणी रहेगा जिनके अदम्य साहस और बलिदान ने इस प्यारे उत्तराखंड राज्य का गठन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार और प्रशासन लगातार जनपद के विकास को लेकर समर्पित हैं। जिला प्रशासन लगातार इस दिशा में कार्य कर रहा है कि जनपद के प्रत्येक नागरिक का जीवन स्तर ऊंचा हो तथा विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं का सीधा लाभ उन्हें दिलाया जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य आंदोलन में शहीद हुए इस राज्य के बेटे और बेटियों तथा आंदोलनकारियों के सपनों को साकार करने के लिए जो भी संभव होगा वह सब किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:राजीव गांधी नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में आवेदन प्रक्रिया शुरू,इस दिन होगी परीक्षा

इस समारोह में राज्य आंदोलन में शहीद हुए शहीदों के चित्रों पर पुष्पांजलि दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित राज्य आंदोलनकारियों ने राज्य गठन के संघर्ष को याद करते हुए विभिन्न किस्से साझा किए। राज्य गठन के लिए हुए आंदोलनों, संघर्षों तथा अनुभवों को साझा किया गया। राज्य आंदोलनकारियों ने राज्य गठन की संकल्पना को दोहराते हुए सभी से मिलकर काम करने का आव्हान किया तथा कहा कि यह राज्य सभी का है, इसलिए इसकी तरक्की तथा विकास भी हम सभी की जिम्मेदारी है। सभी मिलकर राज्य के विकास के लिए कार्य करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:नगरखान में राज्य आन्दोलनकारियों ने सादगीपूर्ण तरीके से मनाया गया राज्य स्थापना रजत जयंती वर्ष

कार्यक्रम में  कलाकारों तथा स्कूली बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम कर समारोह को संस्कृतमय बना दिया। छोटे छोटे स्कूली बच्चों ने सुंदर सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समारोह में उपस्थित अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय भक्ति से ओतप्रोत राष्ट्रीयगान का सामूहिक गायन किया गया तथा समारोह को राष्ट्र भक्तिमय बना दिया।

🌸स्वीप समन्वयक विनोद राठौर ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को निष्पक्ष मतदान की शपथ दिलाई।

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्षा हेमा गैडा, मेयर अल्मोड़ा अजय वर्मा, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा महेश नयाल, मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा, अपर जिलाधिकारी युक्ता मिश्र, उपजिलाधिकारी संयज कुमार समेत, जनप्रतिनिधि, राज्य आंदोलनकारी, विभागीय अधिकारी तथा स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

जिला सूचना अधिकारी अल्मोड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *