Almora News:अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रसिद्ध कटारमल मंदिर परिसर में आईटीबीपी के जवानों, क्षेत्रवासियों तथा विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर किया योगाभ्यास

0
ख़बर शेयर करें -

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रसिद्ध कटारमल मंदिर परिसर में आईटीबीपी के जवानों, क्षेत्रवासियों तथा विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर योगाभ्यास किया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने भी प्रतिभाग किया । उन्होंने कहा कि यह उनके लिए गौरव की बात है, कि उन्हें प्राचीन सूर्य मंदिर में आकर योगाभ्यास करने का सौभाग्य  प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विश्व में प्रभावशीलता का ही प्रमाण है कि आज पूरा विश्व योग दिवस मना रहा है। विश्व ने भारत की प्राचीन योग परंपरा को मान्यता दी है, यह प्रधानमंत्री के प्रयासों से ही संभव हो पाया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया कि उनकी प्रेरणा से ही देशभर में एक लाख से अधिक स्थानों पर योगाभ्यास किया जा रहा है।

इस अवसर पर उन्होंने देशवासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:जिला पंचायत अध्यक्ष मोहन सिंह मेहरा ने प्रकाश पर्व दिवाली की दी हार्दिक शुभकामनाएं

कटारमल मंदिर परिसर में आयोजित इस योगाभ्यास में करीब 200 योग साधकों ने प्रतिभाग किया। 

योग प्रशिक्षण विमला शाह और मनमोहन सिंह गैडा ने योग साधकों को योगासन के विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया। 

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड में शिक्षा विभाग जल्द ही बंपर भर्ती अभियान की करने जा रहा है घोषणा,स्थानीय लोगों को मिलेगी वरीयता

🌸कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइव संबोधन को भी देखा और सुना गया। 

इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर संजय कुमार, तहसीलदार ज्योति धपवाल, पुरातात्विक विभाग देहरादून मंडल के अधिकारी, आयुष विभाग अल्मोड़ा के अधिकारी, कर्मचारी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल, क्षेत्रीय पुरातात्विक अधिकारी सीएस चौहान समेत अन्य अधिकारी तथा क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।

जिला सूचना अधिकारी अल्मोड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *