Almora News:राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर अल्मोड़ा पुलिस ने किया दोनों महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण
भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व देश के दूसरे प्रधानमंत्री रहे लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिवस को धूमधाम से मनाये जाने हेतु रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देशानुसार सीओ संचार अल्मोड़ा राजीव कुमार टम्टा द्वारा पुलिस लाईन अल्मोड़ा में पुलिस बल की उपस्थिति में दोनों महापुरुषों के जन्म दिवस समारोह का आयोजन किया गया।
🔹सीओ संचार ने पुलिस बल को दिलाई अन्तराष्ट्रीय अंहिसा दिवस की शपथ
कार्यक्रम में सर्वप्रथम ध्वजारोहण के उपरांत दोनों महापुरुषों के चित्रों का अनावरण कर माल्यार्पण किया गया और गांधी जी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम गाया गया। सीओ संचार द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाधी जी व लालबहादुर शास्त्री जी के जीवनी में प्रकाश डालते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी द्वारा सत्य एवं अंहिसा के मार्ग पर चलकर विभिन्न आन्दोलन चलाकर देश को आजादी दिलाने में दिये गये अमूल्य योगदान को याद कर समस्त पुलिस बल को उनके द्वारा बताये गये मार्ग पर चलने की प्रेरणा देकर अन्तराष्ट्रीय अंहिसा दिवस की शपथ दिलायी गयी।
🔹सत्य, अंहिसा व ईमानदारी के मार्ग पर चलकर देश की उन्नति में योगदान देने हेतु किया प्रेरित
सीओ संचार द्वारा उपस्थित पुलिस बल को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी को अपने कर्तव्यों का ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा से पालन करते हुए देश के उन्नति एवं प्रगति में योगदान देना चाहिए, साथ ही स्वच्छता ही सेवा अभियान के क्रम में बताया कि मानसिक और शारीरिक रुप से स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छ वातावरण का होना आवश्यक है इसलिए हम सभी को अपने घर, कार्यालय व आसपास के परिसर को स्वच्छ रखना चाहिए और लोगों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करना चाहिए।
🔹चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को उपहार भेंट कर किया उत्साहवर्धन
इस अवसर पर सीओ संचार अल्मोड़ा द्वारा अल्मोड़ा पुलिस बल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी गणों के उत्साहवर्धन हेतु उपहार भेंट किये गये तथा उपस्थित पुलिस बल को मिष्ठान वितरित किया गया।इसके अतिरिक्त पुलिस कार्यालय में निरीक्षक अशोक धनकड़, वाचक एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा पुलिस कार्यालय के सभी कर्म0 गणों की उपस्थिति में तथा समस्त थाना,चौकी प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना,चौकियों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र का अनावरण कर फूल माला अर्पित करते हुए दोनों महापुरुषों की जंयती मनाई गयी।