Almora News:अब स्याहीदेवी और शैल के जंगलो मे लगी आग, वन संपदा को हुआ नुकसान

0
ख़बर शेयर करें -

सर्दियों के मौसम मे भी जंगलो मे लगी आग रुकने का नाम ही नही ले रही है।शैल और स्याहीदेवी के जंगलों में आग लगने से लाखों की वन संपदा को नुकसान हो गया। शैल के जंगल की आग आबादी की तरफ बढ़ने से फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाना पड़ा। स्याहीदेवी में वन कर्मियों ने पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

🔹जाने मामला 

बुधवार सुबह नगर के नजदीक शैल के जंगल में अचानक आग लग गई। जंगल से आग की लपटें उठतीं रहीं जो आबादी की तरफ बढ़ने लगीं। आसपास रहने वाले लोगों में अफरातफरी मच गई और उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इसके बाद लोगों को राहत मिली। स्याहीदेवी के जंगल भी सुबह से ही धधकते रहे। जंगलों में आग लगने से लाखों की वन संपदा को नुकसान पहुंचा है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने किसी तरह पांच घंटे बाद आग पर काबू पाया। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के सख्त निर्देशों पर वारंटियों की लगातार गिरफ्तारियाँ अल्मोड़ा पुलिस के थाना सल्ट ने 01 वांरटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार

🔹जंगल में ठंड से बचने के लिए जल रही आग दावानल का कारण

जाड़ों में जंगलों में आग लगने से वन विभाग की चिंतित है। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आम तौर पर जाड़ों में पालतू जानवरों के साथ जंगल गए लोग ठंड से बचने के लिए आग जला रहे हैं जो बाद में नमी कम होने से जंगलों में फैल रही है। अक्तूबर से दिसंबर महीने में अब तक जंगलों में आग लगने की 12 घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इनमें पांच हेक्टेयर से अधिक जंगल जल गया है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के सख्त निर्देशों पर नशा तस्करों पर हो रही है लगातार कार्यवाही अल्मोड़ा पुलिस के कोतवाली रानीखेत टीम ने स्कॉर्पियो में अवैध शराब तस्करी करने वाले तस्कर को किया गिरफ्तार

🔹कंट्रोल बर्निंग में जुटा है वन विभाग

जंगल में आग लगने की लगातार घटना सामने आने के बाद वन विभाग कंट्रोल बर्निंग में जुटा है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक सड़कों, रास्तों के दोनों किनारों पर बिखरे पिरूल और अन्य झाड़ियों को जलाया जा रहा है। इससे जंगल में आग फैलने से रोका जा सकता है। स्याहीदेवी और शैल के जंगलों में आग लगने की सूचना के बाद टीम को मौके पर भेजा गया। आग पर काबू पा लिया गया है। लोगों को जंगलों की सुरक्षा के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। 

मोहन राम आर्या, रेंजर, अल्मोड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *