Almora News :नवनिर्वाचित मंडलीय अध्यक्ष पुष्कर भैसोड़ा बंपर वोटों से जीतने के बाद पहुँचें अल्मोड़ा,हुआ जोरदार स्वागत
एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफिसर्स एसोसिएशन कुमाउं मंडल के अध्यक्ष पद पर बंपर वोटों से जीत दर्ज करने के बाद पुष्कर सिंह भैसोड़ा आज अल्मोड़ा पहुंचे। चौघानपाटा में मिनिस्ट्रीयल कर्मियों ने फूल मालाओं व गाजे-बाजे के साथ उनका जोरदार स्वागत किया और आतिशबाजी की।
स्वागत कार्यक्रम के बाद पुष्कर सिंह भैसोड़ा ने अपने समर्थकों के साथ चितई में ग्वल देवता का आशीर्वाद लिया।
💠कर्मचारियों के हित के लिए करेंगे काम।
नवनिर्वाचित मंडलीय अध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा ने सभी सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, गोल्डन कार्ड, शिथिलीकरण समेत कई ऐसी समस्याएं है जिनके लिए सरकार व शासन स्तर पर लड़ाई लड़ी जाएगी। कर्मचारियों के हित के लिए वह दिन-रात काम करेंगे।
💠पुष्कर सिंह भैसोड़ा ने एकतरफा जीत दर्ज की।
राइंका बागेश्वर में आयोजित एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफिसर्स एसोसिएशन, कुमाउं मंडल के द्विवार्षिक अधिवेशन में नई कार्यकारणी के लिए हुए चुनाव में अध्यक्ष पर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय, अल्मोड़ा में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत पुष्कर सिंह भैसोड़ा ने एकतरफा जीत दर्ज की। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नितेश शर्मा को 349 मतों से हराया। भैसोड़ा को कुल 666 मत पड़े जबकि नितेश शर्मा को 317 तथा रविंद्र पांडे को 108 मत हासिल हुए। 13 वोट निरस्त हुए।
💠मौजूद रहे।
स्वागत करने वालों में गोविंद सिंह रावत, गोविंद मेहता, जगदीश सोनाल, तारा चंद्र तिवारी, राजेश डालाकोटी, आशु बोरा, प्रयाग बिष्ट, हयात सिंह, बसंत कनवाल, देवेंद्र अधिकारी, तनुजा, निधि पांडे, ज्योति आर्या, प्रहलाद रावत, पान सिंह बिष्ट, भूपेंद्र चिलवाल, संजीव बिष्ट, गणेश बगडवाल, धन सिंह धौनी, संजय मेहता, बलवंत तड़ागी, सुमित कनवाल, संजय बाना, गौरव पांडे, जमन सिंह चिलवाल समेत कई कर्मचारी मौजूद रहे।