Almora News:श्रीमती लीला बिष्ट धौला देवी विकासखंड के लिए ब्लॉक प्रमुख पद हेतु कांग्रेस प्रत्याशी घोषित

उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और जिला अल्मोड़ा पंचायत चुनाव के प्रभारी धीरेंद्र प्रताप ने अल्मोड़ा जनपद कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेंद्र भोज की संस्तुति पर श्रीमती लीला बिष्ट को धौला देवी विकासखंड में ब्लॉक प्रमुख के चुनाव पद हेतु कांग्रेस की ओर से अध्यक्ष अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है ।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष श्री करण माहरा के निर्देश पर श्रीमती लीला बिष्ट को पार्टी ने उम्मीदवारी दी है ।
उन्होंने कहा कि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धोला देवी, वहां से पूर्व स्पीकर और शीर्ष नेता श्री गोविंद सिंह कुंजवाल व अन्य स्थानीय नेताओं की सिफारिश पर श्रीमती लीला बिष्ट को प्रत्याशी बनाया गया है।
🌸उन्होंने विश्वास व्यक्त किया वे चुनाव में वे अच्छे बहुमत से जीत दर्ज करेंगी।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि अन्य विकासखंडो में भी पार्टी के उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया जारी है। श्री महा के प्रत्याशियों की भी घोषणा की जाएगी।
🌸धीरेंद्र प्रताप
वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं पूर्व मंत्री उत्तराखंड सरकार प्रभारी अल्मोड़ा जनपद जिला पंचायत चुनाव