Almora News :माउंटेन ड्राइविंग स्कूल अनिल सिंह बिष्ट कमांडेंट के प्रयासों से जागरूकता कार्यक्रमाे को कैंप परिसर में जवानों एवं उनके परिवारों के लिए किया गया आयोजित
माउंटेन ड्राइविंग स्कूल भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में अनिल सिंह बिष्ट कमांडेंट के प्रयासों से दिनांक 15/9/2023 से 19/9/2023 तक डॉक्टर नरेंद्र कुमार बस्सी समाजसेवी एचआईवी एवं एड्स कम्युनिटी (मोटिवेशनल स्पीकर) यू़.एन.एड्स द्वारा पुरस्कृत वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड लंदन द्वारा पुरस्कृत थेम्स विश्वविद्यालय फ्रांच द्वारा पीएचडी की मानद उपाधि प्राप्त द्वारा जीवन जीने के ढंग को और बेहतर बनाने, तनाव के स्तर को कम करने एचआईवी एड्स जागरूकता कार्यक्रमों को कैंपस परिसर में निवासरत जवानों एवं उनके परिवारों के लिए आयोजित किया गया।
💠डॉक्टर बस्सी का एड्स जागरूकता पर मिशन KNOWS AIDS -NO AIDS बहुचर्चित है।
💠उक्त वर्णित आयोजनों के दौरान माउंटेन ड्राइविंग स्कूल के प्रांगण में एचआईवी एड्स जागरूकता अभियान का समापन 19/9/2023 को रात्रि 8:00 मोमबत्तियां को प्रचलित कर किया गया समापन समारोह कैंडल लाइट मैं श्री अनिल सिंह बिष्ट कमांडेंट के साथ अन्य जवान और अधिकारी उपस्थित रहे.