Almora News:अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर गायब स्पीड ब्रेकर हादसों को दे रहे दावत,बढ़ रही सड़क दुर्घटनाएं
स्पीड ब्रेकर न होने से वाहन तेज दौड़ते हैं जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। अराजक तत्व भी बेक्रर को नुकसान पहुंचा रहे हैं।एनएच और जिले की अन्य सड़कों पर लगाए गए स्पीड ब्रेकर नहीं है। भारी वाहनों के दबाव में भी सड़क पर लगे स्पीड ब्रेकर उखड़ रहे हैं।
🔹वाहनों की गति सीमा नियंत्रित करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग हल्द्वानी में ब्रेकर लगाए थे। कोसी बाजार, स्यालीधार, कर्नाटक खोला, बेस अस्पताल, करबला समेत कई क्षेत्रों में लगे स्पीड ब्रेकर का करीब एक साल के भीतर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। दिन और रात में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हल्के और भारी वाहनों की आवाजाही रहती हैं। सड़क पर ब्रेकर नहीं होने से रात के समय दोपहिया वाहन चालकों के लिए खतरा बढ़ गया है। इससे सड़क दुर्घटनाएं भी बढ़ रही हैं।
🔹एनएच पर स्पीड ब्रेकर लगाने का नहीं है नियम
अल्मोड़ा। राष्ट्रीय राजमार्ग अधिकारियों के मुताबिक एनएच पर स्पीड ब्रेकर लगाने का कोई नियम नहीं है। विभाग ने जनप्रतिनिधियों और क्षेत्र के लोगों की मांग पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ब्रेकर लगाए लेकिन सड़क पर ब्रेकर उखड़ने से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
🔹खत्याड़ी के पास हुई दुर्घटना
अल्मोड़ा- हल्द्वानी एनएच पर इंद्रा कालोनी के पास बीते दिनों तेज रफ्तार दो दोपहिया वाहन चालकों की आपस में भिड़त हो गई थी। इससे दोनों वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वहां मौजूद लोगों ने कहा कि यहां स्पीड ब्रेकर होता तो दोनों चालकों का अपने वाहनों पर नियंत्रण होता और दुर्घटना नहीं होती।
वैसे एनएच पर स्पीड ब्रेकर लगाने का कोई नियम नहीं है लेकिन लोगों की मांग और दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए विभाग ने आबादी क्षेत्रों में ब्रेकर लगाए हैं। जहां स्पीड ब्रेकर उखड़ चुके हैं ऐसे स्थानों को फिर से सर्वे कर फिर ब्रेकर लगवाने के प्रयास किए जाएंगे।-महेंद्र कुमार अधिशासी अभियंता एनएच रानीखेत, अल्मोड़ा।