Almora News:उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत से कुलपति प्रो सतपाल बिष्ट ने मुलाकात कर विश्वविद्यालय के उन्नयन हेतु करी वार्ता

ख़बर शेयर करें -

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के कुलपति प्रो.सतपाल सिंह बिष्ट ने उत्तराखंड के माननीय उच्च शिक्षामंत्री  डॉ धन सिंह रावत से सर्किट हाउस में मुलाकात कर विश्वविद्यालय के उन्नयन के लिए वार्ता की। 

🔹छात्रों के लिए रोजगारपरक पाठ्यक्रमों का संचालन करे

इस मुलाकात के दौरान उच्चशिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कुलपति प्रो सतपाल सिंह बिष्ट को  सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के विकास के लिए अपना पूर्ण सहयोग देने की बात कही।  उन्होंने आगे कहा कि विश्वविद्यालय में पर्वतीय छात्रों के लिए रोजगारपरक पाठ्यक्रमों का संचालन करे, ताकि युवा रोजगारपरक पाठ्यक्रमों का अध्ययन कर शीघ्र रोजगार पा सकें।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:अगले 24 घंटे उत्तराखंड के लिए भारी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

🔹बेहतर शोध किये जाएं

उन्होंने कहा कि यह  विश्वविद्यालय  नवीन शिक्षा नीति-2020 को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करे। विश्वविद्यालय में बेहतर से बेहतर शोध किये जाएं और बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाया जाए। सर्किट हाउस में विश्वविद्यालय को लेकर विस्तार से वार्ता हुई।सर्किट हाउस में हुई मुलाकात के दौरान विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ भाष्कर चौधरी मौजूद रहे।