Almora News:प्रेमचंद अग्रवाल के बयान पर अल्मोड़ा में उबाल विधानसभा अध्यक्ष को राष्ट्रीय नीति का ज्ञापन

आज राष्ट्र नीति संगठन के अध्यक्ष एडवोकेट विनोद तिवारी के नेतृत्व में कई पदाधिकारी ने जिला अधिकारी अल्मोड़ा के माध्यम से विधानसभा अध्यक्ष उत्तराखंड को ज्ञापन भेजा है जिसमें प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने तथा विधानसभा नियमावली 2005 के कई प्रावधानों को उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है
इस अवसर पर ज्ञापन में कहा गया है कि विधानसभा नियमावली 2005 के नियम 285, 286 और 300 तथा नियम 75 का उल्लंघन प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा किया गया जिसमें विधानसभा की कार्रवाई के दौरान किसी भी समुदाय को अपमानित करना प्रतिबंधित है तथा कोई भी मानहानिकारक तत्व अथवा तथ्य किसी के द्वारा भी नहीं कहा जा सकता वही पर भी कहा गया कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद194 के तहत दी गई शक्तियों का भी या खुला उल्लंघन है तथा साथ में यह मांग की गई कि प्रेमचंद अग्रवाल पर कार्रवाई करने का अधिकार विधानसभा अध्यक्ष को ही होता है अतः विधानसभा अध्यक्ष को उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज करना चाहिए
वही प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के बयान पर भी कड़ी आपत्ति जताते हुए उन्होंने कहा है की जय पहाड़ और जय पहाड़ी कहना भारतीय संविधान के तहत मूल अधिकार है भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19 अनुच्छेद 25 और अनुच्छेद 29 के तहत जय पहाड़ और जय पहाड़ी कहना प्रत्येक उत्तराखंड वासी का मूल अधिकार है जिसे कोई भी सरकार नहीं छीन सकती और यह संविधान के मूल ढांचे की अवधारणा का सिद्धांत है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय नीति संगठन के कई पदाधिकारी मनोज,दीपक, देवेंद्र, आदि मौजूद रहे।