Almora News:मेघनाद ने किया लक्ष्मण पर वीरघातिनी शक्ति का प्रयोग लक्ष्मण हुये मूर्छित 

0
ख़बर शेयर करें -

रामलीला समिति कर्नाटक खोला अल्मोडा की दशम दिवस की रामलीला में मेघनाद -लक्ष्मण संवाद, लक्ष्मण शक्ति, सुषेन वैद्य प्रसंग,लक्ष्मण का संजीवनी बूटी के प्रभाव से मूर्छा से बाहर आना ,रावण-कुम्भकर्ण संवाद,कुम्भकर्ण वध आदि मुख्य आकर्षण रहे । देर रात्रि तक दर्शक दीर्धा में उपस्थित दर्शकों ने लीला का आनन्द लिया व कलाकारों का उत्साहवर्धन किया ।
सर्वप्रथम दशम दिवस की रामलीला का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री गगन जोशी प्रतिष्ठित व्यवसायी, श्रीमती दिव्या काण्डपाल ग्राम प्रधान अधार मटेला , श्री चिरंजीवी लाल वर्मा वरिष्ठ रंगकर्मी ,श्री संजयसिंह बिष्ट मण्डल अध्यक्ष भाजपा हवालबाग द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। मुख्य अतिथियों ने अपने सम्बोधन में दर्शकों से कहा कि रामलीलाओं,सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मुख्य भूमिका आप लोगों की होती है। दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकार प्रोत्साहित होते हैं,उनका मनोबल बढ़ता है और वे अपने अभिनय, संवादों मेंअधिक निखार लाने का प्रयास करते हैं ।
उन्होंने कहा कि रामलीला समिति के संरक्षक/संयोजक बिट्टू कर्नाटक ने अपने अथक प्रयासों से यहां की रामलीला मंचन को उच्च मुकाम दिलवाया जिसके फलस्वरूप कर्नाटक खोला की रामलीला अल्मोडा की उत्कृष्ठ रामलीला होने के साथ ही भव्य मंच के लिये जानी जाती है । जिसके लिए श्री बिट्ट् कर्नाटक तथा रामलीला समिति की पूरी टीम बधाई की पात्र है ।
दशम दिवस की लीला में राम की कलाकार रश्मि काण्डपाल, लक्ष्मण-कोमल जोशी, हनुमान -एस.एस.कपकोटी,रावण-पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक, विभीषण-अशोक बनकोटी, मेघनाद -अखिलेश थापा,सुषेन बैद्य-कमल जोशी,भरत-वैष्णवी जोशी, कुम्भकर्ण-दीपक कर्नाटक ने जीवन्त अभिनय किया ।
लक्ष्मण -मेघनाद ,रावण-कुम्भकर्ण संवाद दशम दिवस की रामलीला के मुख्य आकर्षण रहे । इन कलाकारों के जीवन्त अभिनय एवं संवादों ने सभी दर्शकों को मन्त्रमुग्ध कर दिया ।
इस अवसर पर मुख्यतः भूपेन्द्र सिंह ,कमल तिवारी,कपिल मल्होत्रा ,हितेश वर्मा, अमित मेहता,नवीन जोशी ,नारायण दत्त तिवारी,लीलाधर कांडपाल,पूरन चन्द तिवारी,एम.डी.काण्डपाल, रमेश चंद्र जोशी, जगदीश चन्द्र तिवारी, दयाकिशन जोशी,भुवन पाण्डे, हेम पाण्डे, देवेन्द्र कर्नाटक, कमलेश कर्नाटक,बद्री प्रसाद कर्नाटक, हेम जोशी,गौरव काण्डपाल,रजनीश कर्नाटक, देवेन्द्र नगरकोटी,डौली कर्नाटक, रेबा काण्डपाल, कर्नाटक, ममता कर्नाटक आदि सहित भारी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन भावना मल्होत्रा द्वारा किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *