Almora News:ऐतिहासिक पटाल बाज़ार के सौंदर्यीकरण को मूर्त रूप देने हेतु बैठक, चरणबद्ध रूप में होगा कार्य

0
ख़बर शेयर करें -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के घोषणा के अनुरूप अल्मोड़ा के ऐतिहासिक पटाल बाज़ार के सौंदर्यीकरण को मूर्त रूप देने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अंशुल सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। इसके अंतर्गत पटाल बाज़ार को चरणबद्ध तरीके से उसके प्राचीन स्वरूप में विकसित करने की प्रक्रिया प्रारम्भ की जा रही है।

बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि सौंदर्यीकरण कार्य के लिए स्पष्ट समयसीमा तय की जाए तथा पूरी परियोजना को विभिन्न चरणों में विभाजित कर क्रियान्वयन की रूपरेखा बनाई जाए। उन्होंने कहा कि यह बाज़ार अल्मोड़ा की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान का महत्वपूर्ण केंद्र है, इसलिए कार्यों की गुणवत्ता, समन्वय और विरासत संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:नीति आयोग की रिपोर्ट: निर्यात तैयारी सूचकांक 2024 में उत्तराखंड बना देश का नंबर-1 छोटा राज्य

बैठक में प्रस्तावित डिज़ाइन एवं विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रथम चरण में आर्मी गेट से थाना कोतवाली तक लगभग 200 मीटर क्षेत्र का सौंदर्यीकरण प्रस्तावित है, जिसमें दुकानों के बाहरी स्वरूप का सुधार, बिजली और पेयजल लाइनों तथा संचार फाइबर लाइनों को भूमिगत करने लिए डक्ट निर्माण जैसी व्यवस्थाएँ शामिल हैं। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि समग्र परियोजना का डीपीआर शीघ्र तैयार कर शासन को प्रेषित किया जाए, ताकि शीघ्रता से कार्य प्रारंभ किया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:फायर सर्विस रानीखेत की त्वरित कार्रवाई , कठपुड़िया के जंगल में फैली आग पर सफल नियंत्रण

बैठक में उप निदेशक पर्यटन प्रकाश सिंह खत्री, अधिशासी अभियंता जल संस्थान नीरज तिवारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला सूचना अधिकारी , अल्मोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *