Almora News:कोसी से देवस्थल तक विशाल रैली का हुआ आयोजन, बड़ी संख्या में महिलाओं, पुरूषों व युवाओं ने किया प्रतिभाग

ख़बर शेयर करें -

कोसी घाटी विकास मंच के तत्वाधान में आज कोसी से देवस्थल तक विशाल रैली का आयोजन किया गया।जिसमे क्षेत्र के सभी गांवों के महिलाओं पुरुषों व युवाओं ने प्रतिभाग किया। इस रैली के बाद देवस्थल मंदिर में विशाल जनसभा आयोजन किया गया। जनसभा में क्षेत्र के समस्त जनप्रतिनिधि और सभी गांव से आए हुए महिलाओं ने प्रतिभाग किया। जनसभा के बाद अनेकों बिंदु पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार अल्मोड़ा के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया गया।

🔹ज्ञापन में कहीं यह बात

इस ज्ञापन में कहा गया कि विगत कुछ दिन पूर्व रानीखेत में एक मुस्लिम व्यक्ति द्वारा हिन्दू विवाहिता का धर्म परिवर्तन कराकर भगा ले जाने का प्रयास किये जाने एवं द्वाराहाट में एक मुस्लिम व्यक्ति द्वारा गौमाता के साथ कुकर्म किये जाने व अल्मोड़ा नगर, चौखुटिया, द्वाराहाट और रानीखेत व इसके अलावा उत्तराखंड के देहरादून, रूद्रप्रयाग, हल्द्वानी, उत्तरकाशी से भी मामले सामने आए हैं। उत्तराखंड के पुरौला, चकराँत, विकासनगर आदि स्थानों पर की गई अनैतिक घटनाओं के कारण इस क्षेत्र की जनता में रोष व्याप्त है, एवं इस क्षेत्र की ग्रामीण महिलायें अपने को असुरक्षित महसूस करने लगी है। इन घटनाओं के विरोध में कोसी घाटी विकास मंच देवस्थल (हवालबाग) के तत्वाधान में इस क्षेत्र की जनता द्वारा एक विशाल जूलूस एवं जनसभा आज दिनांक 29-07-2023 को आयोजित कर इस ज्ञापन के माध्यम से उत्तराखण्ड सरकार से निम्न निवेदन किया है।

🔹क्षेत्र में समुदाय विशेष के संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियाँ बढ़ गई हैं। जिनमें विशेषतः बंगला- – देशी व रोहिग्या होने कि सम्भावना है, ये संदिग्ध लोग ग्रामीण क्षेत्रों में फेरी लगाने, कबाड़ का काम करने व मजदूर आदि के रूप में कार्य कर रहे हैं। जिनके पास फर्जी आधार कार्ड होने की संभावनायें हैं | इस प्रकार के लोग ग्रामीण क्षेत्रों में अनैतिक कार्यों में लिप्त हैं। जिस कारण इस पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध लगाकर इनकी गहन जाँच की जाय ।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने चीनी विदेश मंत्री वांग की मुलाक़ात,फिर शुरू होगी 5 साल से बंद कैलाश मानसरोवर यात्रा

🔹. ग्रामीण क्षेत्रों के उन मकान मालिकों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाय जो समुदाय विशेष के संदिग्ध व्यक्तिओं को मकान किराये पर दे रहे हैं।

🔹समुदाय विशेष के कई व्यक्तियों की आर्थिक स्थिति पूर्व में कमजोर थी, परन्तु विगत वर्षों में ये लोग करोड़ों की सम्पति (जमीन मकान) के मालिक बन गये हैं।

🔹ऐसी सम्भावयें है कि इन लोगों को विदेशी ताकतें फंडिंग कर रही हैं। अतः इनके आय के स्रोतों की उच्च स्तर पर जाँच कराई जाय।ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने वाले विशेष समुदाय के नाई, मिस्त्री, कारपेंटर, अकुशल श्रमिक आदि की मजदूरी निर्धारित की जाय क्योंकि इनके द्वारा मनमाने दरों पर कार्य किये जा रहे हैं।

🔹 बाहरी क्षेत्रों के व्यक्तियों पर भूमि खरीदने पर पूर्णरूप से प्रतिबन्ध लगाया जाय तथा सरकारी भूमि पर किये गये अवैध कब्जों को कब्जामुक्त किया जाय।देवभूमि उत्तराखण्ड के समस्त सनातनी धार्मिक स्थलों में मुस्लिमों के प्रवेश पर प्रतिबन्ध लगाते हुवे धार्मिक स्थलों के समीप इन्हें व्यापार करने या व्यावसायिक प्रतिष्ठान खोलने पर प्रतिबन्धित किया जाय।

🔹वर्तमान में इस समुदाय के लोगों द्वारा देव भूमि उत्तराखण्ड में की जा रही असामाजिक व संदिग्ध गतिविधियों से स्पष्ट होता है कि इनके द्वारा शान्त देवभूमि उत्तराखण्ड को कश्मीर बनाने का षडयंत्र रचा जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें रविवार 17 नवंबर 2024

🔹जिसे रोका जाना नितान्त आवश्यक है। जिसमें उपरोक्त समस्त बिन्दुओं पर उत्तराखण्ड सरकार गम्भीरता से संज्ञान लेते हवे आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करें अन्यथा भविष्य में देवभूमि उत्तराखण्ड के हिन्दूओं की स्थिति कश्मीर की तरह होने की सम्भवना बन गयी है।

🔹कार्यक्रम को किया संबोधित

इस सभा की अध्यक्षता कोसी घाटी विकास मंच के अध्यक्ष महंत बृहस्पति गिरी जी महाराज द्वारा की गई। संचालन कोसी घाटी विकास मंच के महामंत्री सुरेंद्र मेहता द्वारा किया गया। कार्यक्रम को कोसी घाटी विकास मंच के अध्यक्ष ब्रहस्पति गिरी जी महाराज संरक्षक गोपाल सिंह रॉयल, जिला पंचायत सदस्य महेश नयाल, एडवोकेट विनोद पंत, गोकुल सिंह मेहता, हरीश ऐड़ी, धर्म जागरण समन्वय प्रांत संस्कृति प्रमुख अरविंद चंद्र जोशी, महेंद्र अलमिया, क्षेत्र पंचायत सदस्य नयाल प्रकाश बिष्ट, संजय बिष्ट, हरीश कनवाल, सुनीता तिवारी, प्रवीण मेहता, देवेंद्र सिंह मेहरा द्वारा संबोधित किया गया है।

🔹कार्यक्रम में रहें उपस्थित

इस कार्यक्रम में क्षेत्र के ग्राम प्रधान समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्य के साथ ही सोशल मीडिया प्रभारी विवेक मुयस्युनी,गणेश मेहता, बीरेंद्र मेहता, कोसी व्यापार मंडल अध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट, सुनिल बिष्ट, सुरज सलाल, कैलाश मेहता,क्षेत्र पंचायत सदस्य आनंद डंगवाल, कैप्टन पुरन मेहता, बालम मेहता,संदीप भोज,मनीष राणा, रोहित बिष्ट, ग्राम प्रधान अमित बिष्ट, रवि मयुस्यूनी, सूरज अलमिया, सुंदर मटियानी मटियानी, मनोहर भाकुनी, पुरन सिंह वलसा, आनंद नेगी,योगेश बिष्ट,बिशन सिंह, नरेंद्र,चंदन, देवेंद्र भोजक, संजय मेहता, संजय स्यूनरी आदि अनेकों ग्रामीण उपस्थित रहे।