Almora News:महिला कोतवाली ने आई0आई0टी0 फलसीमा में चलाया जागरूकता सेशन छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षकों को मिली लाभदायक जानकारियाँ

श्री देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के प्रभारियों को जनपद के स्कूलों/काँलेजों/नगर/कस्बा/ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरुकता अभियान चलाने के निर्देश दिये गये हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा श्री हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा श्री गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 19.09.2025 को प्रभारी निरीक्षक महिला कोतवाली श्रीमती जानकी भण्डारी मय पुलिस टीम द्वारा आईआईटी फलसीमा में जागरुकता अभियान चलाया गया। उपस्थित छात्र-छात्राओं व स्कूल स्टॉफ को साइबर फ्रॉड व नशा मुक्त भारत के तहत नशे के दुष्परिणामों, महिला अपराध, घरेलू हिंसा, गौरा शक्ति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा जागरूकता संबंधित पम्पलेट, पोस्टर आदि वितरित कर अपने आस–पास के लोगे को भी जागरूक करने हेतु प्रेरित किया गया।
इसके अतिरिक्त डायल 112, महिला हेल्प लाईन नंबर- 1090 साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930, आपदा हेल्पलाइन नंबर- 1070 के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया।